राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सहायक सांख्यिकी अधिकारी 7 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप, अनुदान राशि स्वीकृत करने की एवज में मांगी थी रिश्वत - ASO TRAPPED BY ACB

एसीबी ने भरतपुर में सहायक सांख्यिकी अधिकारी को परिवादी से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया है.

ASO trapped by ACB
सहायक सांख्यिकी अधिकारी ट्रैप (ETV Bharat Bharatpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 26, 2024, 6:43 PM IST

भरतपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने भरतपुर के सहायक सांख्यिकी अधिकारी नीरज शर्मा को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परिवादी से अनुदान राशि स्वीकृत करने की एवज में 25 हजार की रिश्वत मांगी थी. फिलहाल एसीबी टीम की कार्रवाई जारी है.

सहायक सांख्यिकी अधिकारी रिश्वत मामले में ट्रैप (ETV Bharat Bharatpur)

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि एसीबी की भरतपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई. पीड़ित ने बताया कि अनुजा निगम से स्वीकृत 50 हजार रुपए के अनुदान राशि को उसके खाते में डालने की एवज में आरोपी नीरज शर्मा सहायक सांख्यिकी अधिकारी द्वारा 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. एसीबी भरतपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरवीजन में एसीबी की भरतपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया.

पढ़ें:भवन निर्माण के बिल पास करने की एवज में मांगी 1 लाख रुपए की रिश्वत, एसीबी ने एक्सईएन समेत 3 को किया गिरफ्तार

इसके बाद एएसपी अमित सिंह ने मय टीम के ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी नीरज शर्मा सहायक सांख्यिकी अधिकारी को परिवादी से 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया. एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के निर्देशन में आरोपी से पूछताछ एवं कार्रवाई जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details