झालावाड़ : जिला अस्पताल के सहायक प्रोफेसर ने अस्पताल अधीक्षक पर ड्यूटी के दौरान मानसिक प्रताड़ना, जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. सहायक प्रोफेसर ने बकायदा इसके लिए पुलिस को लिखित शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस अब इस पूरे मामले के अनुसंधान में जुट गई है.
दोनों पक्षों ने लगाए ये आरोप : कोतवाली थाना प्रभारी चंद्र ज्योति शर्मा ने बताया कि जिला अस्पताल के सहायक प्रोफेसर ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने अस्पताल अधीक्षक पर ड्यूटी के दौरान जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने मानसिक प्रताड़ना, आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को शिकायत मिलने के बाद मामले में जांच की जा रही है. इससे उलट अस्पताल अधीक्षक ने सहायक प्रोफेसर की ओर से लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक प्रोफेसर लगातार ड्यूटी के दौरान अपने कार्य में लापरवाही बरत रहा था. इसी के चलते उसको नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है.