उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

31 अक्टूबर को मनाएं दीपावली या 1 नवंबर को, डॉ बालकृष्ण बधाणी ने खत्म किए सारे संशय, बताया शुभ मुहूर्त

31 अक्टूबर 3 बजे सायं से दीपावली का शुभ मुहूर्त, 5.47 बजे से 7.25 के बीच करें लक्ष्मी पूजा

DIWALI FESTIVAL 2024
शुभ दीपावली 2024 (ETV Bharat Graphics)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

श्रीनगर गढ़वाल: सभी लोगों में आने वाले पर्व दीपावली को लेकर खासा उत्साह है. हालांकि इस बार लोगों में इस बात का लेकर बेहद कंफ्यूजन है कि दीपावली 31 अक्टूबर को मनाएं या 1 नवंबर को मनाएं. आपकी इस परेशानी को दूर करने के लिए ईटीवी भारत ने हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में संस्कृत विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर से खास बातचीत की. डॉक्टर बालकृष्ण बधाणी ने लोगों के इस कंफ्यूजन को दूर किया.

दीपावली का शुभ मुहूर्त: डॉक्टर बालकृष्ण बधाणी ने ईटीवी भारत को यह भी बताया कि आप दीपावली में किस चीज की खरीदारी करें कि जिससे आपके घर में देवी लक्ष्मी का वास हो सके. दीपदान का सही वक्त कब से कब तक होगा ये भी उन्होंने बताया. दरअसल इस बार कार्तिक अमावस्या 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों ही दिन पड़ रही है. इसका मुहूर्त 31 अक्टूबर सायं 3 बजे से शुरू होगा और 1 नवंबर सायं 6 बजकर 17 मिनट तक अमावस्या का काल खंड रहेगा.

दीपावली कब मनाएं, डॉ बधाणी ने कर दिया साफ (Video- ETV Bharat)

31 अक्टूबर को दीपावली मनाने की सलाह: ज्योतिष के जानकार सहायक आचार्य डॉ बधाणी बताते हैं कि चूंकि दीपावली रात्रि का त्योहार है. ऐसे में लोगों को 31 अक्टूबर को ही दीपावली मनानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यूं तो दोनों दिन ही दीपावली का मुहर्त है, लेकिन शास्त्र अमावस्या का काल खंड रात्रि के समय को ही मानता है. उन्होंने बताया कि वो जो भी गणना कर रहे हैं, वो काशी के हृषिकेश पंचांग के आधार पर कर रहे हैं.

कब करें लक्ष्मी पूजा? डॉक्टर बालकृष्ण बधाणी ने बताया कि इस बार लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त 31 अक्टूबर को सायं 5 बजकर 47 मिनट पर शुरू होगा जो 7 बजकर 25 मिनट तक रहेगा. आप इस समय मां लक्ष्मी की पूजा कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि 31 अक्टूबर को ही दीपदान करने का शुभ मुहूर्त है. इसलिए इस दिन दीपदान करने पर घर में लक्ष्मी का प्रवेश होगा.

ये खरीदना होगा शुभ: दीपावली में किस चीज खरीदारी करें? इस पर डॉक्टर बालकृष्ण बधाणी बताते हैं कि इस दिन झाड़ू खरीदने से घर में लक्ष्मी का प्रवेश होता है. साथ में सोने, चांदी के आभूषण और बर्तन खरीदना भी शुभ रहेगा.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details