हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

दवा के रैपर पिघलाकर निकाला जा रहा था एल्युमीनियम, किराए की जमीन पर चलाई जा रही 8 भट्ठियां ध्वस्त - 8 FACTORIES DESTROYED IN SONIPAT

सोनीपत में किराये पर जमीन लेकर आठ फैक्ट्रियां चलाई जा रही थी. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सहायक पर्यावरण अभियंता ने कार्रवाई की.

Pollution Control Board
Pollution Control Board (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 5, 2024, 6:47 PM IST

सोनीपत:हरियाणा में सोनीपत के खरखौदा में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने फिरोजपुर बांगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में छापा डाला. टीम ने यहां ऐसी 8 फैक्ट्रियां पकड़ी, जिनमें अभियंता की टीम ने भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया. दरअसल, यहां पर दवाओं के रैपर पिघलाकर एल्युमिनियम निकाला जा रहा था. अब टीम जल्द कारण बताओ नोटिस जारी कर यहां से फैक्ट्रियों को हटाएगी. खरखौदा के तहसीलदार को पत्र लिखकर जमीनों का रिकॉर्ड मांगा जाएगा. फिलहाल टीम जांच कर रही है.

प्रशासन की सख्त कार्रवाई: बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. प्रशासन द्वारा जगह-जगज पर पानी का छिड़काव भी किया जा रहा है. जानकारी अनुसार बढ़ते प्रदूषण को लेकर सोमवार को सहायक पर्यावरण अभियंता कुशाग्र कादयान टीम के साथ फिरोजपुर बांगर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में पहुंचे. टीम की तरफ से जांच की गई, तो आठ फैक्ट्रियों में दवाओं के रैपर पिघलाकर उनसे एल्युमिनियम निकाला जा रहा था. बाद में एल्युमिनियम धातु के स्क्रैप को पिघलाकर उनके स्लैब बनाने का काम किया जा रहा था. जिसके चलते प्रदूषण बढ़ रहा था.

किराए की जमीन पर चल रही थी फ्रैक्ट्रियां: इस दौरान टीम ने फैक्ट्रियों में चल रही भट्ठियों को तत्काल प्रभाव से ध्वस्त करा दिया. जांच के दौरान कोई भी संचालक अपनी फैक्ट्री चलाने के लिए लाइसेंस नहीं दिखा सका. पता चला कि किसानों की जमीन किराये पर लेकर इन फैक्ट्रियों को चलाया जा रहा है. जानकारी देते हुए सहायक पर्यावरण अभियंता कुशाग्र कादियान का कहना कि अब इन सभी को नोटिस दिया जाएगा और जवाब मांगा जाएगा. जवाब के बाद इन इकाइयों पर नियमों का उल्लंघन करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा. साथ ही जमीन किराए पर लेकर चलाई जा रही इस तरह की फैक्ट्रियों को हटाया जाएगा. इसके लिए खरखौदा के तहसीलदार को पत्र लिखकर जमीनों की रिकॉर्ड मांगा जाएगा.

ये भी पढ़ें:सोनीपत में निर्माणाधीन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 2 फैक्ट्रियां जलकर खाक

ये भी पढ़ें:"हुड्डा सदमे में हैं, रोज सीएम बनकर सोते थे", किरण चौधरी का जोरदार कटाक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details