नई दिल्लीः दिल्ली नगर निगम (MCD) के कमिश्नर अश्विनी कुमार ने सिविल लाइन जोन में केंद्र सरकार से डेपुटेशन में आए असिस्टेंट कमिश्नर/डिप्टी कर एवं समाहर्ता अधिकारी को उनके मूल विभाग में वापस भेज दिया. इसका आदेश शुक्रवार देर शाम जारी कर दिया गया. MCD के एडमिनिस्ट्रेटिव अधिकारी (संस्थापना)-II की तरफ से आदेश जारी में कहा गया है कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से डेपुटेशन पर निगम में आए अंडर सेक्रेटरी लेवल के अधिकारी धर्म बीर कुमार को 6 सितंबर से स्थायी तौर पर उनको उनके मूल विभाग में भेजा जाता है. साथ ही उनको उनके सभी कार्यों से स्टैंड रिलीव किया गया और केंद्रीय विभाग डीओपीटी को आगे की पोस्टिंग के लिए रिपार्ट करने का निर्देश दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, कमिश्नर के आदेशों पर डेपुटेशन पर एमसीडी में आए असिस्टेंट कमिश्नर धर्म बीर कुमार पर अपने चपरासी से सेवा विस्तार दिलाने की एवज में 2 लाख रुपए रिश्वत लेने के आरोप लगे हैं. यह मामला जब कमिश्नर के संज्ञान में आया तो उन्होंने इसको गंभीरता से लिया और कड़ा रूख अख्तियार करते हुए उनको मूल विभाग में वापस भेज दिया.