दौसा :दौसा विधानसभा उपचुनाव की मतगणना कल यानी 23 नवंबर को सुबह 8 बजे जिला मुख्यालय पर स्थित पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पीजी ब्लॉक में की जाएगी. मतगणना निर्धारित कमरा नंबर 13 में कुल 17 गणना टेबल पर होगी. इस दौरान ईवीएम मतों की गणना के 18 राउंड होंगे. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतगणना के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में मतगणना कुल 17 गणना टेबलों के माध्यम से की जाएगी. इनमें ईवीएम के लिए 14 टेबल और पोस्टल बैलट के लिए 3 टेबल होगी. इसके अतिरिक्त ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग कमरा नंबर 14 में निर्धारित 4 टेबल पर की जाएगी.
इसे भी पढ़ें -चर्चा में देवली-उनियारा सीट, मतगणना को लेकर निर्वाचन अधिकारी सौम्या झा ने कही बड़ी बात
सुबह 6 से साढ़े 7 बजे तक मिलेगा प्रवेश :जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर शनिवार को सुबह 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक ही प्रवेश दिया जाएगा. मतगणना स्थल के गेट नंबर 2 से पर्यवेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, रिर्टनिंग अधिकारी, सहायक रिर्टनिंग अधिकारी और मीडिया को प्रवेश दिया जाएगा. वहीं मीडिया के वाहन गेट नंबर 5 से पीजी ब्लॉक के पूर्व दिशा में खड़े किए जाएंगे.
यहां से प्रवेश करेगा मतगणना दल :उन्होंने बताया कि महाविद्यालय के गेट नंबर 5 से मतगणना दल व अन्य निर्वाचन कार्य में लगाए गए कार्मिक और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता तथा मतगणना अभिकर्ता प्रवेश कर सकेंगे. साथ ही अपने वाहन गेट नंबर 5 से पीजी ब्लॉक के पूर्व दिशा में खड़े करेंगे.
इसे भी पढ़ें -चौरासी विधानसभा उपचुनाव: मतगणना कल, एसबीपी कॉलेज में 16 टेबलों पर 18 राउंड में होगी मतगणना
इन सामानों पर रहेगी पाबंदी :इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए समस्त प्रवेशकर्ताओं की विधिवत जांच मेटल डिटेक्टर से की जाएगी. जांच के दौरान किसी भी व्यक्ति के पास अस्त्र, शस्त्र, मोबाइल, अन्य किसी प्रकार का गैजेट नहीं होना चाहिए. धूम्रपान की सामग्री बीड़ी, सिगरेट, माचिस, गुटखा, पान मसाला वर्जित रहेगा. मतगणना दिवस को मतगणना स्थल के सामने से किसी भी प्रकार के वाहन का आना-जाना भी पूरी तरह निषेध रहेगा. वहीं मतगणना स्थल तक लाये गए मोबाइल को धारक द्वारा (अनुमित प्राप्त मोबाइल धारक को छोड़कर) गेट नंबर 5 पर मोबाइल संग्रहण केंद्र पर अपना मोबाइल जमा करना होगा.