झारखंड

jharkhand

रांची में देर रात तक चली बीजेपी की बैठक, पार्टी विधायकों के साथ असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने किया मंथन - bjp meeting in ranchi

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 2, 2024, 7:58 AM IST

Updated : Aug 2, 2024, 9:11 AM IST

Himanta Biswa Sarma held meeting. पाकुड़ से लौटने के बाद रांची में असम के सीएम ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. जिसमें राज्य के ताजा राजनीतिक हालात पर चर्चा की गई. बैठक में आगामी चुनावी रणनीति पर भी मंथन किया गया.

BJP MEETING IN RANCHI
विधायकों के साथ बैठक करते हुए असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा (ईटीवी भारत)

रांचीः राजधानी के एक होटल में गुरुवार देर रात असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड विधानसभा चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा ने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की. इसमें मौजूदा राजनीतिक स्थिति और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई.

बता दें कि पाकुड़ से लौटने के बाद रांची में देर रात तक बीजेपी विधायकों के साथ हिमंता बिस्वा सरमा मंथन करते रहे. इस दौरान राज्य की वर्तमान राजनीतिक परिस्थिति आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर क्या रणनीति होगी इस पर चर्चा की गई. बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी समेत भाजपा के सभी विधायक मौजूद थे. बैठक में विधानसभा में हुए आंदोलन और स्पीकर द्वारा संभावित कार्रवाई पर भी चर्चा हुई.

गौरतलब है कि हिमंता बिस्वा सरमा दो दिन के दौरे पर झारखंड पहुंचे हैं. आज वो कोल्हान क्षेत्र का दौरा करेंगे. इससे पहले वो गुरुवार को झारखंड दौरे पर देवघर पहुंचे. वहां से वो दुमका होते हुए पाकुड़ चले गए. वहां जाकर उन्होंने सबसे पहले महेशपुर प्रखंड के गायबथान में हुई मारपीट में घायल लोगों से मिले उनका हालचाल लिया. उन्होंने हेमंत सरकार पर निशाना साधा कहा कि आदिवासियों की सरकार है पर आदिवासी ही सुरक्षित नहीं हैं.

उन्होंने शासन-प्रशासन पर भी भड़ास निकाली. ग्रामीणों की जमीन पर कब्जा को लेकर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा घायलों को 1-1 लाख रुपए दिए गए हैं, जिससे कि वो न्यायिक लड़ाई के साथ-साथ अपना इलाज करवा सके. उन्होंने गोपीनाथपुर जाने से मना करने पर भी कहा कि एक सीएम को वहां जाने से रोका जा रहा है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वहां कैसे हालात हैं. उन्होंने कहा कि इस बार तो वो रुक गए पर अगली बार जरूर जाएंगे.

Last Updated : Aug 2, 2024, 9:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details