देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में राजनीतिक दलों के नेताओं के द्वारा जनसभा की की जा रही है. देवघर के तीनों विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के बड़े बड़े नेता लगातार पसीना बहाते दिख रहे हैं.
इसी के मद्देनजर शुक्रवार को देवघर जिला के सारठ विधानसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी रणधीर सिंह के लिए असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने चुनाव प्रचार किया. हिमंता बिस्वा शर्मा ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगों से की. इसके साथ ही उन्होंने मंच से हेमंत सरकार पर जमकर प्रहार किया.
झारखंड में प्रतिवर्ष 7 हजार महिलाओं के साथ हो रहा अत्याचार
चित्रा मैदान में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि आज हेमंत सरकार मंईयां सम्मान योजना की बात करती है, माताओं और बहनों को सम्मान देने की बात करती है. लेकिन क्या उन्हें पता नहीं है कि झारखंड में प्रति वर्ष सात हजार महिलाएं अत्याचार की शिकार हो रही हैं. ऐसी घटनाओं पर पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. प्रशासन द्वारा उचित कार्रवाई नहीं होने के कारण महिलाओं के साथ न्याय नहीं हो रहा है. लेकिन हेमंत सरकार की नजर इस पर नहीं जा रही है.
हेमंत को जनता नवंबर में ही भेजेगी वापस, इसलिए मांगा है दिसंबर तक का समय
हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि मंईयां सम्मान योजना के तहत जेएमएम सरकार ने महिलाओं को एक हजार रुपये देने की शुरुआत की. जब भाजपा वालों ने यह ऐलान किया कि महिलाओं को 2100 रुपये प्रति माह देगी तो हेमंत सरकार ने 2500 रुपये देने का वादा किया. लेकिन इस वादे की पोल तब खुल गयी जब हेमंत सोरेन ने यह कह दिया कि यह राशि दिसंबर के बाद दी जाएगी.
हिमंता बिस्वा सरमा ने तंज के अंदाज में कहा कि अगर उन्हें पैसा देना ही था तो अभी से क्यों नहीं दिया, सितंबर में क्यों नहीं दिया. क्योंकि हेमंत सोरेन को पता चल गया कि वह जनता को कुछ भी लालच दे. झारखंड की जनता उन्हें इस बार नवंबर महीने में ही वापस भेजने वाली है. इसलिए उन्होंने दिसंबर तक समय लिया है.
बांग्लादेशी घुसपैठ पर भी बोले हिमंता बिस्वा सरमा