बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'2047 तक विश्व खेलों में टॉप 5 में होगा भारत': गया में बोले, केंद्रीय खेल मंत्री - ASIAN WOMEN HOCKEY CHAMPIONSHIP

भारत-चीन के बीच महिला एशियन वुमेन हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मैच बुधवार को खेला जाएगा. केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया कार्यक्रम में शामिल रहेंगे.

Mansukh Mandaviya
गया में पूजा करते मंत्री. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 20, 2024, 5:39 PM IST

गयाः बिहार के राजगीर में महिला हॉकी एशियन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज बुधवार 20 नवंबर को भारत और चीन के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में शामिल होने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया गया पहुंचे. राजगीर रवाना होने से पहले वो, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ गया के विष्णुपद मंदिर में श्री विष्णु चरण के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम को फाइनल में जीत की शुभकामनाएं दी. खेल से जुड़े भारत सरकार की तैयारियों के बारे में भी बताया.

"भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. स्पोर्ट्स में कोई हारता नहीं है, बल्कि जीतता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश 2047 यानी कि आजादी का शताब्दी वर्ष जब मनाएगा, तब उस समय विश्व स्पोर्ट्स के क्षेत्र में 1 से 5 वें क्रम पर होगा, इसके लिए एक कंप्रीहेंशन प्लान के साथ काम किया जा रहा है."- मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल मंत्री

गया में मनसुख मांडविया और सम्राट चौधरी. (ETV Bharat)

खिलाड़ियों को निखारा जा रहाः केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत की टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत देश के ग्रास रूट में टैलेंट को पहचान कर उसको निखारा जा रहा है. खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के अवसर दिए जा रहे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि दुनिया के अच्छे कोच लाकर इंडिया के प्लेयर को अच्छी ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था हो रही है. जिस तरह स्पोर्ट्स में बदलाव आया है.

गया में पूजा करते मंत्री. (ETV Bharat)

भारतीय टीम का अबतक का सफरः बिहार के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम राजगीर में आयोजित महिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप का पहले सेमीफाइनल में चीन ने मलेशिया को 3-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश पाया था. वहीं दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने जापान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया है. भारत अबतक अजेय है. लीग मुकाबले में उसने सभी मैच जीते. लीग मुकाबले में भारत ने जापान, दक्षिण कोरिया, मलेशिया, थाईलैंड और चीन को हराया है.

विष्णुपद मंदिर में पूजा करने पहुंचे मंत्री. (ETV Bharat)

शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गयाः सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में 1.14 लाख शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. जो 25 हजार शिक्षक बच गए हैं, उन्हें भी जल्द ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. 25 हजार वैसे शिक्षकों को नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है, जहां आचार संहिता अभी लागू है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले डिग्री लाओ और नौकरी पाओ की तर्ज पर नौकरी दी जा रही थी, लेकिन अब हम लोग क्वालिटी के साथ-साथ क्वांटिटी पर भी काम कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःमहिला एशियाई हॉकी चैंपियनशिप में भारत ने जापान को 3-0 से हराया, भारतीय 'शेरनी' दीपिका ने 2 गोल दागा

इसे भी पढ़ेंःजब एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप मैच के दौरान स्टेडियम में बजा भोजपुरी गाना, झूम उठे दर्शक

ABOUT THE AUTHOR

...view details