गयाः बिहार के राजगीर में महिला हॉकी एशियन चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला आज बुधवार 20 नवंबर को भारत और चीन के बीच खेला जाएगा. फाइनल मुकाबले में शामिल होने केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया गया पहुंचे. राजगीर रवाना होने से पहले वो, बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के साथ गया के विष्णुपद मंदिर में श्री विष्णु चरण के दर्शन करने पहुंचे. उन्होंने भारतीय महिला हॉकी टीम को फाइनल में जीत की शुभकामनाएं दी. खेल से जुड़े भारत सरकार की तैयारियों के बारे में भी बताया.
"भारतीय टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. स्पोर्ट्स में कोई हारता नहीं है, बल्कि जीतता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश 2047 यानी कि आजादी का शताब्दी वर्ष जब मनाएगा, तब उस समय विश्व स्पोर्ट्स के क्षेत्र में 1 से 5 वें क्रम पर होगा, इसके लिए एक कंप्रीहेंशन प्लान के साथ काम किया जा रहा है."- मनसुख मांडविया, केंद्रीय खेल मंत्री
खिलाड़ियों को निखारा जा रहाः केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि भारत की टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत देश के ग्रास रूट में टैलेंट को पहचान कर उसको निखारा जा रहा है. खिलाड़ियों को नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपोजर देने के अवसर दिए जा रहे हैं. केंद्रीय खेल मंत्री ने कहा कि दुनिया के अच्छे कोच लाकर इंडिया के प्लेयर को अच्छी ट्रेनिंग दिलाने की व्यवस्था हो रही है. जिस तरह स्पोर्ट्स में बदलाव आया है.