बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ड्रैगन डांस से चीनी टीम का गया में स्वागत, एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची टीम - ASIAN WOMEN HOCKEY CHAMPIONSHIP

एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए चीन की टीम का गया पहुंची. 20 सदस्यीय टीम का ड्रैगन डांस के साथ स्वागत हुआ.

Asian Women Hockey Championship
चीन की टीम का स्वागत. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 7, 2024, 6:27 PM IST

Updated : Nov 7, 2024, 8:15 PM IST

गया:बिहार में एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता 11 से 20 नवंबर तक राजगीर खेल अकादमी में होगी. टीम का स्वागत बिहार के कल्चर और परंपरा के साथ-साथ उसके अपने देश की परंपरा के अनुसार करने की तैयारी की गयी है. 4 नवंबर को भारत की टीम गया पहुंच गयी थी. गुरुवार 7 नवंबर को चीन की टीम गया पहुंची. गया एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से बिहार और चाइना की परंपरा के अनुसार खिलाड़ियों का स्वागत किया गया. जिला पदाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक एयरपोर्ट पर उपस्थित होकर खिलाड़ियों का स्वागत किया

"चीन की टीम का स्वागत ड्रैगन डांस और वहां के कल्चर के अनुसार हुआ. चीन की टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ होटल बोधगया रिजॉर्ट तक पहुंचाया गया है, होटल में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है."- डॉक्टर त्याग राजन, जिलाधिकारी

एयरपोर्ट पर चीन की टीम का स्वागत. (ETV Bharat)
चीन की टीम का स्वागत. (ETV Bharat)

8 नवंबर को आ जाएगी शेष टीमेंः जिला पदाधिकारी डॉ त्याग राजन ने बताया कि राजगीर में 11 नवंबर से आयोजित होने वाली महिला हॉकी चैंपियनशिप के लिए टीम पहुंच रही हैं. अब तक दो टीमें आ चुकी हैं, जिनमें एक भारतीय टीम और दूसरी चीन की टीम है. 8 नवंबर को अन्य सभी टीमें पहुंच जाएंगी. खिलाड़ियों का स्वागत उनके देश के कल्चर के अनुसार किया जा रहा है. आज चीन की टीम का स्वागत ड्रेगन डांस और वहां के कल्चर के अनुसार हुआ. चीन की टीम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ होटल बोधगया रिजॉर्ट तक पहुंचाया गया है. होटल में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

बस में सवार होती चीनी खिलाड़ी. (ETV Bharat)

छह टीमें लेंगी भागः एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारत के अलावे चीन, जापान, थाईलैंड, मलेशिया और दक्षिण कोरिया की टीमें में भाग ले रही हैं. भारत की टीम 4 नवंबर को ही गया पहुंची गयी थी. भारतीय टीम अभी राजगीर में रहकर प्रैक्टिस कर रही है. 11 नवंबर को भारतीय टीम अपना पहला मैच खेलेगी. इससे पहले 10 नवंबर को भारतीय टीम राजगीर से बोधगया आएगी. फिर यहीं से 11 नवंबर को मैच खेलने के लिए राजगीर रवाना होगी.

चीन की टीम का स्वागत. (ETV Bharat)

इसे भी पढ़ेंः गया में एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता: विदेशी खिलाड़ियों के स्वागत, ठहरने और खाने के क्या है खास इंतजाम?

Last Updated : Nov 7, 2024, 8:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details