राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीएम काफिले में एएसआई की मौत मामला: परिजनों ने नीमराणा थाने के सामने दिया धरना - PROTEST OF ASI FAMILY IN ALWAR

जयपुर में सीएम काफिले में एएसआई की मौत मामले में परिजनों ने शनिवार को नीमराणा थाने के सामने विरोध प्रदर्शन किया.

Protest of ASI family in Alwar
परिजनों ने थाने के सामने दिया धरना (ETV Bharat Alwar)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 4, 2025, 8:21 PM IST

अलवर: जयपुर में सीएम काफिले में बहरोड जिले के नीमराणा के काठ का माजरा निवासी सुरेंद्र चौधरी की मौत मामले में परिजनों ने शनिवार देर शाम नीमराणा पुलिस थाने के सामने विरोध जताया. परिजनों का आरोप है कि एक महीना बीत जाने के बाद भी सरकार ने कोई मुआवजा और परिजनों को ना तो नौकरी दी, ना ही कोई पैकेज दिया. इसी के चलते विरोध जताने थाने पहुंचे हैं.

नीमराणा थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार शाम को सीएम काफिले में हुई एएसआई की मौत मामले में परिजन थाने पर आए थे. उनकी मांग थी कि अब तक सरकार ने मृतक सुरेंद्र सिंह के परिजनों को कोई सहायता नहीं दी और ना ही सुरेंद्र सिंह को शहीद का दर्जा दिया. जिस पर परिजनों के द्वारा ज्ञापन दिया गया है. परिजनों को मंगलवार तक का समय दिया गया है. ज्ञापन देने के बाद परिजन वापस लौट गए.

पढ़ें:दुर्घटना या षड्यंत्र! DCP ईस्ट को सौंपी गई सीएम काफिले के साथ हुए हादसे की जांच की जिम्मेदारी

गाड़ी चालक ने मारी थी टक्कर:एक महीने पहले जयपुर में सीएम ड्यूटी में लगे एएसआई सुरेंद्र चौधरी को कार चालक ने टक्कर मार दी थी. इलाज के दौरान एएसआई की मौत हो गई थी. सीएम भजनलाल एएसआई के पैतृक गांव काठ का माजरा गांव पहुंचे थे. जहां उन्होंने मृतक सुरेंद्र चौधरी को श्रदांजलि देकर परिजनों को ढांढस बंधाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details