बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'चुनाव में RJD तीसरे नंबर पर जा रही, इसलिए छटपटाहट है' सुधाकर सिंह पर अश्विनी कुमार चौबे का हमला - ASHWINI KUMAR CHOUBEY

सुधाकर सिंह के बयान पर अश्विनी कुमार चौबे ने पलटवार किया है. कहा कि हम बिहार में फिर से जंगलराज कायम होने नहीं देंगे.

ASHWINI KUMAR CHOUBEY
अश्विनी कुमार चौबे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 9, 2024, 2:25 PM IST

बक्सर: एक दिवसीय दौरे पर जिला अतिथिगृह पहुंचे भारत सरकार के पूर्व मंत्री और बीजेपी के स्टार प्रचारक अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार के चारों विधानसभा उपचुनाव सीट पर जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार के चारों उपचुनाव के साथ ही, झारखण्ड एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी हमारी जीत सुनिश्चित है.

'बिहार में लाठी की नहीं कलम की सरकार':वहीं राजद सांसद सुधाकर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि, बिहार में लाठी की नहीं कलम की सरकार चल रही है. जिस तरह से सुधाकर सिंह लाठी से पीटने की बात कर रहे हैं, उसे अब बिहार की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. क्योकि लाठी में तेल पिलावन का समय खत्म हो गया है. यहां कलम की सरकार चल रही है.

सुधाकर सिंह पर अश्विनी कुमार चौबे का हमला (ETV Bharat)

"वो लाठी पार्टी है. सब दिन लाठी से ही पीटा और जंगलराज कायम किया. ये घमंड में चूर हो जाएंगे. आरजेडी इस बार के चुनाव में तीसरे नंबर पर जा रही है. ऐसे में पार्टी में छटपटाहट है. सांप को मारो को वह फन उठाता है और इन लोगों के फन टूट गए हैं. बीजेपी लोकतंत्र पर विश्वास करती है."- अश्विनी कुमार चौबे, बीजेपी के वरिष्ठ नेता

योगी के बयान का किया समर्थन:वहीं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि, इसमें कोई संशय नहीं है कि, बटोगे तो कटोगे. इसलिए सबको एकजुट रहना ही होगा. आज क्या हालात हैं. हम जहां भी बंटे हैं. वहां कटे हैं. साथ ही उन्होंने पप्पू यादव द्वारा जान से धमकी मिलने के आरोप पर भी हमला करते हुए कहा कि सौ चूहा मारकर बिल्ली चली हज करने.

सुधाकर सिंह ने क्या कहा था?: गौरतलब है कि कैमूर विधानसभा उपचुनाव के दौरान बक्सर के राजद सांसद सुधाकर सिंह के बयान से खलबली मच गई है. उन्होंने कहा कि 2020 की गलती इस बार नहीं दोहराएंगे. उस समय तीन जगह पर लाठी से पीटे थे. इस बार गुंडागर्दी हुई तो 300 बूथों पर लाठी से पीटेंगे. सुधाकर सिंह ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि मैं गर्म मिजाज का हूं. सांसद के सामने विधायक कुछ नहीं होता है.

ये भी पढ़ें

'2020 वाली गलती नहीं करेंगे, इस बार गुंडागर्दी की तो 300 बूथों पर लाठी से पिटाएंगे' सुधाकर सिंह की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details