पटना: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सौवीं जयंती मनायी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी इस समारोह को धूमधाम से मना रहा है. बीजेपी के समानांतर पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी अटल बिहारी बाजपेयी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया. राजधानी पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया. इसके बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा हो रही है कि अश्विनी चौबे फिर से राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटे हैं.
भाजपा के नेताओं ने बनायी दूरीः अटल बिहारी जयंती समारोह के लिए अश्विनी चौबे की टीम के द्वारा जो पोस्टर बनवाए गए थे, उसमें बिहार भाजपा के तमाम बड़े नेताओं की तस्वीर लगी थी. अश्विनी चौबे की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंगल पांडे, नितिन नवीन, विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी को आमंत्रित किया गया था. लेकिन, ज्यादातर बड़े नेताओं ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी. राज्यसभा सांसद रविशंकर प्रसाद, सांसद गोपाल जी ठाकुर और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा कार्यक्रम में शामिल हुए.
नरेंद्र मोदी की तारीफ कीः कार्यक्रम के जरिए पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने एक तीर से कई निशाना साधने की कोशिश की है. एक ओर जहां अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश की तो दूसरी तरफ अपने पुत्र अर्जित शाश्वत की ब्रांडिंग भी की. पूर्व केंद्रीय मंत्री की मनसा राजनीति की मुख्यधारा में आने की है. अश्विनी चौबे की दिलचस्पी संगठन में है. ईटीवी भारत से बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी के सपनों का भारत बना रहे हैं. 2047 तक भारत विकसित होगा.