हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"मां-बेटे ने प्रदेश में रचा कांग्रेस सरकार गिराने का षड़यंत्र", आश्रय शर्मा ने प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर लगाए गंभीर आरोप - Ashray Sharma on Congress - ASHRAY SHARMA ON CONGRESS

मंडी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व में रहे प्रत्याशी आश्रय शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और मंडी से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर जमकर निशाना साधा और प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने का आरोप लगाया. आश्रय शर्मा ने कंगना पर विक्रमादित्य की बयानबाजी पर भी पलटवार करते हुए कहा कि ऐसे भाई से भगवान बचाए.

ASHRAY SHARMA ON CONGRESS
प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर आश्रय शर्मा ने लगाए आरोप (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 7:36 PM IST

Updated : May 10, 2024, 8:02 PM IST

आश्रय शर्मा, पूर्व प्रत्याशी, मंडी लोकसभा क्षेत्र (ETV Bharat)

मंडी:हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस या कहें कि सुक्खू सरकार को गिराने में कांग्रेस के अपने ही नेताओं का हाथ रहा है और इस षड्यंत्र को प्रदेश के एक राजघराने ने अंजाम दिया. कांग्रेस पर ये जुबानी हमला मंडी लोकसभा क्षेत्र के पूर्व में रहे प्रत्याशी और भाजपा विधायक अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा ने मंडी में बोला. उन्होंने कहा कि जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी तभी से कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष व मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह और उनके बेटे एवं प्रदेश सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार को कमजोर करने का प्रयास किया. ये सब अब प्रदेश की जनता जान चुकी है.

राजघराने पर लगाया गंभीर आरोप

आश्रय शर्मा ने कहा कि यह परिवार अपने से ऊपर किसी को नहीं देखना चाहता है. जिसका उदाहरण है कि इन्होंने पूर्व से ही बड़े नेताओं की लीडरशिप को समाप्त कर अपना ही वर्चस्व कायम करने का कार्य किया है. आश्रय ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह वही लोग हैं, जो आपदा के समय में भी अपनी ही सरकार को कैसे घेरा जाए इसी बात में लगे हुए थे. आश्रय ने कहा कि ऐसी क्या मजबूरी हो गई है कि पहले इस्तीफा दिया और बाद में वहीं से राम नाम का पटका पहन कर चुनाव लड़ा जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस परिवार की स्वार्थ की राजनीति आज जगजाहिर हो चुकी है.

'आज तक क्यों नहीं बना पाए मंडी को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र?'

वहींं, आश्रय शर्मा ने कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें वह मंडी लोकसभा क्षेत्र को आदर्श क्षेत्र बनाने का दावा कर रहे हैं. आश्रय ने कहा कि वीरभद्र सिंह सीएम रहे, सांसद रहे उसके बाद उनकी धर्मपत्नि सांसद रही, लेकिन आज तक तो वह मंडी को सर्वश्रेष्ठ लोकसभा क्षेत्र तो बना नहीं पाए, लेकिन मात्र चुनावों के समय में जनता को सपने दिखाते हैं. उन्होंने कहा कि यह परिवार जनता हितैषी नहीं है और मंडी जीतने के बाद यहां के लोगों की यह सुध लेना भूल जाते हैं. इनकी राजनीति यही रही है कि अपने से ऊपर यह किसी नेता को यह देखना नहीं चाहते हैं. आश्रय ने कहा कि कांग्रेस के इन नेताओं ने मंडी को राजनीतिक पर्यटन का मात्र अड्डा बना कर रखा है और विकास में इनकी कोई रूची नहीं है.

'भगवान ही बचाए बहन पर भद्दी टिप्पणी करने वाले भाई से'

इसके साथ ही आश्रय शर्मा ने भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत पर भी की जा रही निजी और भद्दी टिप्पणियों पर भी विक्रमादित्य सिंह को घेरा. उन्होंने कहा कि एक तरफ कंगना को विक्रमादित्य अपनी बहन कहते हैं और दूसरी ही तरफ उस पर किसी भी प्रकार का टिप्पणी करने से भी बाज नहीं आते. उन्होंने कहा कि ऐसे भाई से तो भगवान ही बचाए जो अपनी बहन के बारे में भरे मंचों से इस प्रकार की घटिया बयानबाजी करते हैं. उन्होंने चेताया है कि विक्रमादित्य इस प्रकार की बयानबाजी का प्रयोग मंडी की बेटी के बारे में न करें. आश्रय ने कहा कि कंगना ने किसी की मदद के बगैर एक मुकाम हासिल किया है, जिनके बारे में अनाप शनाप कहना सही नहीं है.

'कंगना, आयुष एक समान'

आश्रय शर्मा ने कहा कि मंडी में जयराम ठाकुर की लीडरशिप बेहतरी के साथ उभर कर आएगी और प्रदेश में चारों सीटें लोकसभा की जीतने के साथ ही केंद्र में एक बार फिर से मोदी सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि उनके पिता अनिल शर्मा पहले ही बोल चुके हैं कि अभिनेता आयुष शर्मा के समान कंगना भी उनकी बेटी है और मंडी में अनिल की बेटी कंगना को हरा पाना आसान काम नहीं है. आश्रय ने कहा कि वह और उनका पूरा मंडी परिवार जयराम और कंगना के साथ है. उन्होंने कंगना के योगदान को पूछने वालों से यह पूछा है कि सांसद प्रतिभा सिंह की बीते तीन वर्षों में मंडी के लिए क्या ऐसी क्या उपलब्धि है जो अब उनके पुत्र को वोट दिए जाएं.

ये भी पढे़ं: कांग्रेस नेताओं को अब मेरी शक्ल से भी है दिक्कत, जनता चेहरे पर नहीं विकास पर देगी वोट: कंगना रनौत

ये भी पढे़ं: मंच पर मेकअप के साथ दिखती हैं कंगना, सुबह बिना Makeup के देख लें तो कोई नहीं जाएगा उन्हें देखने: जगत सिंह नेगी

ये भी पढ़ें: "मेरे निजी जीवन पर बोलकर मुझे मर्यादाएं लांघने पर मजबूर न करें" कंगना रनौत पर विक्रमादित्य सिंह का प्रहार

Last Updated : May 10, 2024, 8:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details