मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अशोकनगर में अनियंत्रित होकर पलटी स्कूल बस, मची चीख-पुकार, 45 सीटर बस में सवार थे 80 बच्चे - ASHOKNAGAR SCHOOL BUS OVERTURNED

अशोकनगर में स्कूली बस पलट जाने से 7 बच्चे घायल हो गए. एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी का इलाज जारी.

ASHOKNAGAR SCHOOL BUS OVERTURNED
45 सीटर बस में सवार थे 80 बच्चे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 16 hours ago

अशोकनगर:पिपरई थाना क्षेत्र में शनिवार को बच्चों से भरी स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इससे बस में सवार कई बच्चे घायल हो गए. जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से बच्चों को बाहर निकाला. सभी घायल बच्चों को अस्पताल भेज दिया गया. एक बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी. गुस्साए परिजनों ने बस ड्राइवर को पुलिस की गाड़ी से खींचकर जमकर पिटाई कर दी.

45 सीटर बस में सवार थे 80 बच्चे

हादसा पिपरई के मुड़रा कला गांव के पास हुआ. यहां पिपरई के एक निजी स्कूल की बस शनिवार दोपहर 2 बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद आसपास के गांव के बच्चों को छोड़ने के लिए जा रही थी. इस बस में मूड़रा कला, खैराई, आरोली कुकरेटा, बक्सनपुर, रतवास व बेलई गांव के बच्चे सवार थे. मुंडरा गांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि 45 सीट की क्षमता वाली बस में 80 बच्चे सवार थे.

अशोकनगर में अनियंत्रित होकर स्कूल बस पलटी (ETV Bharat)

ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का आरोप

सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए थे. 7 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. मामूली चोटिल बच्चों को प्राथमिक स्वास्थ्य पिपरई में भर्ती कराया गया है. जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई थी, उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में ले लिया था, लेकिन गुस्साए परिजनों ने ड्राइवर पर शराब के नशे में बस चलाने का आरोप लगाया और उसको पुलिस की गाड़ी से खींचकर जमकर पिटाई कर दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details