मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस पर बरसे सिंधिया, बोले- कांग्रेस दिवालिया हो चुकी है, उसका अपने आप से भी विश्वास टूटा - ashoknagar scindia attack congress - ASHOKNAGAR SCINDIA ATTACK CONGRESS

लोकसभा चुनाव के दो चरणों के मतदान संपन्न हो गए हैं और तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. कांग्रेस पार्टी से नेताओं के टूटने का सिलसिला खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अशोकनगर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी व जीतू पटवारी को लेकर बड़ी बात कह दी.

ASHOKNAGAR SCINDIA ATTACK CONGRESS
सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 30, 2024, 12:40 PM IST

सिंधिया का कांग्रेस पर हमला

अशोकनगर।जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान 7 मई को होना है. देर शाम अशोकनगर पहुंचे भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब दिवालिया हो चुकी है. उन्होंने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर भी जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि उनके गृह जिले से कांग्रेस के पास प्रत्याशी तक नहीं है.

अक्षय बम के भाजपा में शामिल होने पर बोले सिंधिया

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापस और भाजपा में जॉइनिंग को लेकर कहा कि "अक्षय और उनके परिवार को मैं कई पीढियां से जानता हूं. भाजपा में शामिल होने पर मैं उनका स्वागत भी करता हूं. मुझे इस बात की खुशी है कि उन्होंने राष्ट्रवादी सोच वाले दल में प्रवेश किया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश अग्रसर हो रहा है."

कांग्रेस पार्टी को सिंधिया ने बताया दिवालिया

केंद्रीय मंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी सिंधिया ने कहा कि "कांग्रेस से भाजपा में शामिल होने की बात यह दर्शाती है की कांग्रेस पूरी तरह से दिवालिया हो गई है. कांग्रेस पार्टी आईडियोलॉजी, मानव संसाधन, विचारधारा के रूप में दिवालिया हो गई है और अब प्रत्याशियों के रूप में भी दिवालिया हो गई है. सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के पास अब बचा ही कौन है? अरविंद लवली ने भी अपना त्यागपत्र दे दिया है. जिस पार्टी में मानव संसाधन का मान सम्मान नहीं है, जिस पार्टी में आईडियोलॉजी नहीं, पार्टी में विचारधारा नहीं, वह पार्टी क्या कर पाएगी? जो लोग कांग्रेस को छोड़कर जा रहे हैं. उनके नेतृत्व की वजह से जा रहे हैं."

यहां पढ़ें...

इंदौर के सियासी ऊठापटक पर जीतू पटवारी का आरोप, BJP ने किया कांग्रेस प्रत्याशी का हरण

कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ाकर बोले अक्षय कांति बम, भटक गया था रास्ता, अब सही मार्ग प

क्या हाल हो गया कांग्रेस पार्टी का ?

सिंधिया ने जीतू पटवारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि "इससे ज्यादा क्या हो सकता है ? कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के गृह जिले में ही प्रत्याशी तक नहीं, यह हाल हो गया कांग्रेस पार्टी का. वहीं जीतू पटवारी द्वारा भाजपा पर लोकतंत्र पर हमले के जवाब में सिंधिया ने कहा कांग्रेस को किसी एजेंसी पर विश्वास नहीं. कांग्रेस को लोकतंत्र पर विश्वास नहीं, कांग्रेस को सुप्रीम कोर्ट पर विश्वास नहीं, अब कांग्रेस को अपने आप पर भी विश्वास नहीं रहा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details