अशोकनगर पुलिस ने मालिकों को लौटाए 16 लाख के 80 मोबाइल, सुरक्षा के लिए दी ये नसीहत - Police recover Theft 80 mobile - POLICE RECOVER THEFT 80 MOBILE
21 जून को अशोकनगर के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बीते एक साल में गुम हुए 80 लोगों के मोबाइल फोन बरामद कर लौटा दिया है. पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ये फोन खोजे हैं. इन मोबाइलों की कीमत 16 लाख रुपए बताई गई है.
अशोकनगर पुलिस ने मालिकों को लौटाए 16 लाख के 80 मोबाइल (Etv Bharat)
अशोकनगर। बीते एक साल के दौरान अशोकनगर जिले में पुलिस को कई मोबाइल चोरी की शिकायतें मिली थीं. अब अशोकनगर पुलिस ने चोरी हुए 80 मोबाइलों को साइबर टीम की मदद से बरामद कर लिया है, जिनकी कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है. 21 जून को पुलिस अधीक्षक ने सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को सौंप दिया.
अशोकनगर पुलिस ने मालिकों को लौटाए 16 लाख के 80 मोबाइल (Etv Bharat)
पुलिस ने बरामद किए 16 लाख के मोबाइल
आज के जमाने में अमूमन हर व्यक्ति के पास स्मार्ट फोन जरूर होता है. इसीलिए चोरों की नजर भी सबसे ज्यादा मोबाइलों पर ही होती है. बता दें कि अशोकनगर में मोबाइल चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इन्हीं घटनाओं की शिकायत मिलने पर पुलिस चोरी हुए मोबाइल फोन को बरामद करने की कोशिश करती है. 21 जून को अशोनगर के पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने लगभग 80 मोबाइल उनके मालिकों को सोंपे हैं. इन मोबाइलों को पुलिस द्वारा साइबर टीम की मदद से बरामद किया गया है. बरामद किए गए इन मोबाइलों की कीमत लगभग 16 लाख रुपए है.
अशोकनगर पुलिस ने मालिकों को लौटाए 16 लाख के 80 मोबाइल (Etv Bharat)
इस मामले में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार जैन ने बताया कि ''पिछले करीब एक साल में जिन लोगों के मोबाइल गुम गए थे. जिन्होंने विभिन्न थानों में इसके आवेदन दिए थे. साइबर सेल की मदद से उन मोबाइलों को खोजा गया है. ऐसे करीब 80 मोबाइल बरामद हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 16 लाख रुपए है.'' सभी लोगों को सलाह देते हुए SP ने कहा कि ''सभी को अपने मोबाइलों को सुरक्षित रखना चाहिए. ताकि आपके मोबाइल चोरी न हों. भीड़ भाड़ वाली जगह पर अपने मोबाइल का ज्यादा ध्यान देना चाहिए, क्योंकि मोबाइल चोरी होने के साथ ही आपके साथ किसी भी तरह की ऑनलाइन ठगी भी हो सकती है. इसलिए मोबाइल चोरी की घटना को लेकर सावधान रहें''