मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुस्कान ने नापा ऑस्ट्रेलिया का बर्फिला पहाड़, ज्योतिरादित्य सिंधिया की फोटो लहरा की दिल की बात - Ashoknagar girl on Mount Kosciuszko - ASHOKNAGAR GIRL ON MOUNT KOSCIUSZKO

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एक बार फिर मदद कर चर्चा का विषय बन गए. इस बार जिस अशोकनगर की बेटी की मदद सिंधिया ने की थी. उसने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट कोसियसकोको पर तिरंगा लहरा कर और सिंधिया का नाम, फोटो के साथ प्लेकार्ड दिखाकर धन्यवाद दिया.

ASHOKNAGAR MUSKAN THANKS TO SCINDIA
मुस्कान ने अनोखे अंदाज में ज्योतिरादित्य को कहा THANK (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 8:51 PM IST

Updated : Aug 16, 2024, 11:04 AM IST

अशोकनगर: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार एक्टिव मोड में हैं. माफियाओं पर कार्रवाई से लेकर, क्षेत्र में स्कूल महाविद्यालय बनवाने जैसे तमाम मुद्दे पर एक्टिव हैं और क्षेत्र के विकास को लेकर काम कर रहे हैं. पिछले दिनों सिंधिया उत्तराखंड में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और एक युवा के इलाज में मदद करने को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं. वहीं इस बार केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक बेटी की मदद की है. जिसके बाद इस बेटी ने पर्वत की चोटी पर तिरंग फहरा कर सिंधिया को धन्यवाद भी दिया.

ऑस्ट्रेलिया की चोटी पर लहराया सिंधिया का प्लेकार्ड (ETV Bharat)

सिंधिया ने की अशोकनगर की बेटी की मदद

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा से युवाओं को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते है. वहीं बात अगर बेटी की पढ़ाई और आगे बढ़ने की हो, तो वह हरसंभव मदद करते हैं. ऐसा ही नजारा अशोकनगर में देखने मिला. 12 जुलाई को केंद्रीय मंत्री से मुस्कान ने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. केंद्रीय मंत्री ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अपने पुराने मंत्रालय स्टील मिनस्ट्री के एक विभाग से ढाई लाख रुपए 13 जुलाई को जारी कराया था. एक महीने बाद मध्य प्रदेश की बेटी व अशोकनगर वासी मुस्कान रघुवंशी ने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.'

यहां पढ़ें...

आदिवासी के लिए देवदूत बने ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीमारी से जूझ रहे युवक की ऐसे की मदद

सिंधिया का वादा जहन्नुम से भी बचा लाएंगे सबको, केदारनाथ में फंसे शिवपुरी के शिवभक्तों से बोले 'मैं हूं ना'

मुस्कान ने सिंधिया को दिया धन्यवाद

वहीं स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट कोसियसकोको पर तिरंगा लहराया दिया है. इसके साथ ही मुस्कान ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताने के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया की तस्वीर, नाम व मंत्रालय लिखा हुआ प्ले कार्ड भी सबसे ऊंची चोटी पर लहराया है. मध्य प्रदेश की सबसे कम उम्र की पर्वतारोही मुस्कान ने केवल 23 साल की उम्र में सर्द मौसम में इस चोटी पर चढ़कर देश का गौरव बढ़ाया है. इस अभियान में देश के कई हिस्से पर्वतारोही शामिल थे. मुस्कान का लक्ष्य सात महाद्वीपों की सबसे ऊँची चोटियों को चढ़ने का है.

Last Updated : Aug 16, 2024, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details