अशोकनगर: केंद्रीय मंत्री बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने संसदीय क्षेत्र में लगातार एक्टिव मोड में हैं. माफियाओं पर कार्रवाई से लेकर, क्षेत्र में स्कूल महाविद्यालय बनवाने जैसे तमाम मुद्दे पर एक्टिव हैं और क्षेत्र के विकास को लेकर काम कर रहे हैं. पिछले दिनों सिंधिया उत्तराखंड में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने और एक युवा के इलाज में मदद करने को लेकर भी चर्चाओं में रहे हैं. वहीं इस बार केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने एक बेटी की मदद की है. जिसके बाद इस बेटी ने पर्वत की चोटी पर तिरंग फहरा कर सिंधिया को धन्यवाद भी दिया.
सिंधिया ने की अशोकनगर की बेटी की मदद
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हमेशा से युवाओं को बढ़ावा देने के लिए जाने जाते है. वहीं बात अगर बेटी की पढ़ाई और आगे बढ़ने की हो, तो वह हरसंभव मदद करते हैं. ऐसा ही नजारा अशोकनगर में देखने मिला. 12 जुलाई को केंद्रीय मंत्री से मुस्कान ने ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के सबसे ऊंची चोटी पर चढ़ने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई थी. केंद्रीय मंत्री ने तुरंत इस मामले पर संज्ञान लेते हुए अपने पुराने मंत्रालय स्टील मिनस्ट्री के एक विभाग से ढाई लाख रुपए 13 जुलाई को जारी कराया था. एक महीने बाद मध्य प्रदेश की बेटी व अशोकनगर वासी मुस्कान रघुवंशी ने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है.'
यहां पढ़ें... |