अशोकनगर:शूटिंग अकादमी में आत्महत्या करने वाले होनहार खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी को न्याय दिलानेकैंडल मार्च निकाला गया. शुक्रवार शाम शहर के गांधी पार्क में खिलाड़ी, कोच और शहर के कई गणमान्य लोग इस मार्च में शामिल हुए. गांधी पार्क से कैंडल मार्च इंदिरा पार्क, तुलसी पार्क होते हुए वापस गांधी पार्क पहुंचा, जहां यथार्थ को श्रद्धांजलि दी गई. खेल संघ ने मुख्यमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन देकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
सुसाइड नोट में कई नामों का जिक्र
बता दें कि मध्य प्रदेश शूटिंग एकेडमी, भोपाल में अशोकनगर जिला खेल अधिकारी अरुण रघुवंशी का 17 वर्षीय बेटा यथार्थ अकादमी में ट्रेनिंग ले रहा था. आरोप है कि अकादमी के कुछ सीनियर खिलाड़ियों द्वारा यथार्थ पर चोरी का आरोप लगाया गया और उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया. इससे परेशान होकर यथार्थ ने 1 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी. उसने सुसाइड नोट में अकादमी के कई खिलाड़ियों के नाम का जिक्र किया था. घटना के इतने दिन बीत जाने के बाद किसी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
यथार्थ रघुवंशी के लिए इंसाफ की मांग (ETV Bharat) इन बिंदुओं पर जांच की मांग
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित लोगों ने कई बिंदुओं पर जांच की मांग की. उन्होंने कहा, " यथार्थ ने सुसाइड नोट में 6 लोगों के नाम का जिक्र किया था. इन पर अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है." साथ ही उन्होंने कहा "लगातार प्रताड़ित होने की जानकारी यथार्थ ने अपने पिता को दी थी, लेकिन इसके बाद भी कोच द्वारा यथार्थ से गन वापस नहीं ली गई.''
कैंडल मार्च में शामिल लोग (ETV Bharat) '' सात दिनों से यथार्थ को प्रताड़ित किया जा रहा था तो अकादमी प्रबंधन ने कोई सक्रियता क्यों नहीं दिखाई. अकादमी में बच्चों के पास इतना पैसा रखने की अनुमति दी जाती है, इसकी भी जांच होनी चाहिए. यदि चोरी की कोई घटना हुई थी, तो इसकी सूचना पुलिस को क्यों नहीं दी गई?" इन सभी बिंदुओं पर खेल संघ द्वारा जांच की मांग की गई है.
घटना के इतने दिन बाद भी नहीं हुई कार्रवाई
खेल संघ के कोच राजदीप सिंह ने बताया, "अशोकनगर के होनहार खिलाड़ी यथार्थ रघुवंशी पर सीनियर ने चोरी का दबाव बनाते हुए आत्महत्या के लिए प्रेरित किया. इसके सारे सबूत मृतक के पिता अरुण रघुवंशी द्वारा पुलिस को दिए गए हैं. इसके बावजूद भी 25 दिन बीत गए, लेकिन इस मामले में दोषियों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई." वहीं खिलाड़ियों ने कहा कि यदि इस मामले में कार्रवाई नहीं की जाती तो आगामी आंदोलन की तैयारी भी की जाएगी.