जयपुर. पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार की महत्वकांछी योजनाओं में शामिल चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना पर सवाल उठने लगे हैं. इस योजना पर चिकित्सकों की ओर से सवाल उठाने के बाद पूरी योजना पर सियासत शुरू हो गई है. भजनलाल सरकार से बजट पूर्व संवाद के दौरान चिकित्सकों ने इस योजना को असफल बताया तो पूर्व सीएम गहलोत भड़क गए. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखते हुए साफ कहा कि ये योजना न होती तो कइयों के इलाज के दौरान जमीन-जायदाद बिक जाते.
दरअसल, भजनलाल सरकार बजट पेश करने से पूर्व व्यापारियों, चिकित्सकों समेत कई वर्गों से संवाद कर रही है. बीते दिन राजस्थान डॉक्टर्स एसोसिएशन ने संवाद के दौरान बताया कि गहलोत सरकार कि चिरंजीवी योजना पूरी तरह असफल रही है. एसोसिएशन के चिकित्सकों ने यहां तक कहा कि चिरंजीवी योजना के भुगतान के लिए कई चक्कर लगाने पड़ते थे, जबकि इस योजना को लागू करने वाले प्राइवेट अस्पताल घाटे में इलाज कर रहे थे.