जयपुर: महाराष्ट्र चुनाव में मुंबई और कोंकण के सीनियर ऑब्जर्वर अशोक गहलोत का कहना है कि महाराष्ट्र की स्थितियां हरियाणा से अलग हैं. वहां इंडिया गठबंधन को शानदार जीत मिलेगी. उन्होंने प्रियंका गांधी की संपत्ति को लेकर सवाल खड़े करने वाले भाजपा नेताओं को जवाब देते हुए कहा कि पहले वे अपनी पार्टी के सांसदों और मंत्रियों की बात करें कि किसकी कम और किसकी ज्यादा प्रॉपर्टी है. उन्होंने प्रदेश की भजनलाल सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किए.
अशोक गहलोत ने जयपुर में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र में बहुत अच्छे ढंग से गठबंधन और सीट शेयरिंग हो चुकी है. अच्छा माहौल बन रहा है. कैंपेनिंग शुरू हो गई है. हरियाणा के नतीजों की किसी को उम्मीद नहीं थी. हरियाणा और देश में एक जैसा माहौल था. इसे लेकर इलेक्शन कमिशन में शिकायत भी की है. वो एक अलग मामला है. उस वक्त भी लगा था कि इसका कोई असर पड़ेगा क्या. अब थोड़ा बहुत असर तो पड़ता ही है, लेकिन धीरे-धीरे सब लोग समझ गए. हर राज्य की स्थिति अलग होती है. महाराष्ट्र की स्थिति अलग है. महाराष्ट्र में इंडिया गठबंधन की शानदार जीत होगी. सभी पार्टियां मुस्तैद हैं और आपस में समन्वय स्थापित करके चल रही हैं. कोई दिक्कत नहीं आएगी.
प्रॉपर्टी के बारे में इनकम टैक्स वाले पूछें : प्रियंका गांधी की संपत्ति को लेकर भाजपा के सवालों पर उन्होंने कहा कि भाजपा क्यों कर रही है. प्रॉपर्टी के बारे में कोई बात है तो एजेंसियां हैं. इनकम टैक्स वाले पूछेंगे. आप क्या पूछ रहे हो. ये तो पॉलिटिकल इश्यू बना रहे हैं. इनकी पार्टी के जो सांसद हैं, केंद्रीय मंत्री हैं. उनकी जो प्रॉपर्टी की जानकारी आई है, वो देखो. आप अपनी पार्टी के नेताओं की बात करो कि किसकी ज्यादा और किसकी कम संपत्ति है.