जयपुर.लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान की सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर मतदान हुआ था, जबकि शुक्रवार को 13 सीटों पर मतदान हुआ. अब जनता से लेकर सियासी दलों के कार्यकर्ताओं और नेताओं को 4 जून का इंतजार है, जब ईवीएम में दर्ज मतदान का परिणाम आएगा और प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सधे हुए शब्दों में अपनी प्रतिक्रिया दी है.
अशोक गहलोत ने मतदान समाप्त होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा- 'लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी अभियान में समर्पित भाव से लगे समस्त कांग्रेस परिवार को धन्यवाद. साथ ही राजस्थान की सम्मानित जनता से मिले भरपूर सहयोग व आशीर्वाद का अभिनंदन करता हूं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर न्याय की संकल्पना को साकार करते हुए सशक्त राजस्थान व हिंदुस्तान निर्माण करेंगे.'
इसे भी पढ़ें -दूसरे चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ने से भाजपा उत्साहित, सीपी जोशी बोले- भाजपा की हैट्रिक के लिए जनता ने किया मतदान - Rajasthan Lok Sabha Election 2024
गहलोत के बेटे वैभव ने सिरोही से लड़ा चुनाव : अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत ने इस बार राजस्थान की सिरोही-जालोर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा है. उनका मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी लुंबाराम चौधरी से है. अशोक गहलोत ने इस चुनाव में कड़ी मेहनत की है. सिरोही-जालोर सीट पर घर-घर जाकर प्रचार करने के साथ ही उन्होंने कमोबेश राजस्थान की हर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे हैं. वैभव गहलोत साल 2019 में जोधपुर से भाजपा के गजेंद्र सिंह शेखावत के खिलाफ चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.
दो बार 'शून्य', इस बार कांग्रेस में उत्साह :राजस्थान में बीते दो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी. पार्टी को सभी 25 सीटों पर दो चुनाव में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस बार कांग्रेस खेमे में जबरदस्त उत्साह है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि कांग्रेस डबल डिजिट में सीटों पर जीत रही है, जबकि भाजपा इस बार फिर सभी 25 सीटें जीतकर हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है. ऐसे में अब सभी को 4 जून का इंतजार है.