राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में नितिन गडकरी से मिले गहलोत, जोधपुर एलिवेटेड रोड को लेकर कही यह बात - gehlot on jodhpur elevated road

लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. दोनों के बीच जोधपुर एलिवेटेड रोड को लेकर चर्चा हुई है.

ashok gahlot meet nitin gadkari
ashok gahlot meet nitin gadkari

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 4, 2024, 9:41 AM IST

जयपुर.लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. दोनों के बीच जोधपुर एलिवेटेड रोड को लेकर चर्चा हुई है. इस रोड की डीपीआर का परीक्षण अंतिम चरण में है.
दरअसल, अशोक गहलोत रविवार को दिल्ली के दौरे पर थे, जहां उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की. खुद अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर इस मुलाकात की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'आज दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात हुई और जोधपुर एलिवेटेड रोड के संबंध में चर्चा हुई. नितिन गडकरी ने बताया कि एलिवेटेड रोड की DPR का फाइनल परीक्षण चल रहा है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.'

मोदी सरकार ने 25 पर चर्चा कर किया भ्रमित :अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया X पर एक और पोस्ट की, जिसमें लिखा, 'मोदी सरकार ने रविवार को बैठक कर चुनाव होने से पूर्व ही अगली सरकार के 100 दिन की कार्ययोजना एवं अगले 25 साल पर चर्चा कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास तो किया है, परन्तु पिछले दोनों चुनावों के घोषणा पत्रों की घोषणाओं की क्रियान्विति रिपोर्ट आज तक नहीं दी है. मोदी सरकार पहले अपने 2014 एवं 2019 के वादों का हिसाब दें, क्योंकि 2014 में 100 दिन में विदेश से कालाधन वापस लाने एवं 2 करोड़ रोजगार प्रतिवर्ष जैसे जुमलों को जनता अभी भूली नहीं है.'

इसे भी पढ़ें-रिमोट से चल रहे हैं सीएम, ERCP-यमुना को लेकर हांक रहे डींग, कोई पानी नहीं आने वाला : अशोक गहलोत

बेमौसम बारिश-ओलावृष्टि पर सरकार से यह मांग :बीते दो दिन में प्रदेश में मौसम बदला है. प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई है. जबकि कई इलाकों में ओलवृष्टि हुई है. जिससे फसलों को नुकसान हुआ है. अशोक गहलोत ने एक दूसरी पोस्ट में सरकार से फसल खराबे की गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा दिलवाने की मांग की है. उन्होंने लिखा, 'दौसा, सवाई माधोपुर एवं बूंदी समेत पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई बारिश से फसलों का नुकसान चिंताजनक है. मेरा राज्य सरकार से निवेदन है कि जल्द से जल्द फसल खराबे की गिरदावरी कर किसानों को मुआवजा सुनिश्चित किया जाए.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details