जयपुर.बदलते मौसम के बीच राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गए हैं. एसएमएस के एडीशनल सुपरीटेंडेंट डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 बजे पूर्व सीएम अशोक गहलोत को भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने जब उनकी जांच करवाई तो उनके कोविड और स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. ऐसे में उन्हें डॉ. प्रकाश केसवानी की यूनिट में आईडीएच सेंटर में भर्ती करवाया है, साथ ही इलाज के लिए दूसरे सीनियर डॉक्टर्स की टीम भी लगाई गई है.
उन्होंने बताया कि गहलोत को जब अस्पताल लाया गया था तब प्रारम्भिक जांच में ऑक्सीजन सेच्युरेशन लेवल डाउन था. ये लेवल 85-90 के बीच होने पर उन्हें रात में भर्ती रहने के लिए कहा था. अभी सुबह उनके सभी वाइटल बीपी, पल्स रेट्स सहित अन्य पैरामीटर नॉर्मल है। हालांकि उन्हें अभी ऑक्सीजन लगा रखा है.