जयपुर.भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को लेकर दिए गए आपत्तिजनक बयान पर सियासी बयानबाजी जारी है. राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रमेश बिधूड़ी के बयान को घटिया बताया है. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों पर भाजपा को एक्शन लेना चाहिए था. लेकिन क्या एक्शन लिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि आज देश में ध्रुवीकरण की राजनीति आम हो गई है. इससे चुनाव तो जीते जा सकते हैं. लेकिन क्या आपसी सौहार्द और भाईचारा कायम रहेगा. इस पर बड़ा सवालिया निशान लग रहा है. अशोक गहलोत ने आज एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, देश का माहौल इस कदर विवादास्पद बन गया है. भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के जो बयान आए हैं. उससे घटिया बयान क्या हो सकते हैं.
महिलाओं का मान-सम्मान नेताओं की जिम्मेदारी :गहलोत ने कहा, आप महिलाओं की बात करते हो. महिलाओं का मान-सम्मान सुनिश्चित रखे. यह तमाम देश के लोगों की जिम्मेदारी है. यह नेताओं की जिम्मेदारी होती है. उन्होंने (बिधूड़ी ने) जिस प्रकार के बयान दिए हैं. चाहे वो प्रियंका गांधी के बारे में हो या दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बारे में हो. इससे घटिया और निंदनीय बात क्या हो सकती है. अफसोस इस बात का है कि उस बयान के बाद में भाजपा के नेताओं ने कोई भी प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की. जो करनी चाहिए थी. इस पर तो भाजपा को एक्शन लेना चाहिए था. क्या एक्शन हुआ.