गहलोत-सचिन ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना जयपुर. एमएसपी की मांग पर आंदोलन कर रहे किसानों पर पुलिस द्वारा बल प्रयोग पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी एक्सपोज हो रहे हैं. जबकि कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने कहा कि सरकार की जिद और अड़ियल रवैये के कारण समाधान नहीं निकल पा रहा है.
मीडिया से बातचीत में अशोक गहलोत बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरी तरह एक्सपोज हो रहे हैं. जब वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो एमएसपी कानून की पैरवी कर उस समय की यूपीए सरकार पर दबाव बनाते थे. अब 10 साल से खुद प्रधानमंत्री हैं. अब उनको कौन रोक रहा है. जिस तरह से किसान आंदोलन का दूसरा चरण शुरू हुआ है. इसकी नौबत नहीं आनी चाहिए थी. पहले किसान आंदोलन में 700 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे देश के किसानों में इस बात का दर्द है. आखिर में सरकार को झुकना पड़ा. सरकार ने उस समय किसानों से कई वादे किए थे. एक साल निकल गया लेकिन सरकार किसानों का दिल नहीं जीत पाई. लेकिन लापरवाही की गई. लच्छेदार भाषण देने एक बात है. बड़ी-बड़ी योजनाओं के सपने दिखाना एक बात है.
पढ़ें:किसान आंदोलन: जयपुर रेंज आईजी ने लिया राजस्थान-हरियाणा बॉर्डर का जायजा, दिए आवश्यक निर्देश
किसानों में सरकार को झुकाने का दम: किसान आंदोलन को विपक्ष की साजिश बताने से जुड़े सवाल पर अशोक गहलोत बोले, विपक्ष कोई साजिश नहीं कर रहा है. किसानों ने खुद तय किया है कि इस आंदोलन में राजनीति नहीं आने देंगे. खुद के बलबूते और क्षमता पर, दृढ़ निश्चय और संकल्प पर वे आगे बढ़े और किसानों में दमखम है कि आखिर में उन्होंने केंद्र सरकार को झुका दिया. लोकतंत्र में सरकारों को झुकना भी पड़ता है.
पढ़ें:चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न और किसानों को आंसू गैस-वाटर कैनन, यह असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है- गहलोत
कीलें बिछाकर रोकने से बेहतर बातचीत हो: किसान आंदोलन से जुड़े सवाल पर सचिन पायलट ने कहा, किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं. यह सरकार की जिद है. अपने अड़ियल रवैये के कारण सरकार उनकी समस्या का समाधान नहीं कर पा रही है. हमने घोषणा की है कि हमारी सरकार बनने पर एमएसपी को कानूनी प्रावधान बनाएंगे. पहले आंदोलन के बाद सरकार ने एमएसपी पर कानून बनाने का वादा किया था. उस पर सरकार को खरा उतरना चाहिए. आंदोलनकारी किसानों को सड़क पर कीलें लगाकर और बल प्रयोग से रोकने के बजाए सरकार को उनसे बातचीत कर समाधान का रास्ता निकलना चाहिए. हम उनकी मांगों का समर्थन करते हैं. लेकिन यह आंदोलन किसानों का है.