औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद में सड़क हादसा हुआ है. जहां अनियंत्रित हाइवा ने एक आशा कार्यकर्ता को रौंद दिया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. महिला नवचयनित बीपीएससी शिक्षिका बेटी का बैंक खाता खुलवाने गई थी. घटना अम्बा थाना क्षेत्र के अम्बा बाजार स्थित पीएनबी बैंक के समीप की है. घटना की सूचना पर पहुंची अंबा थाना पुलिस ने पीछा करके हाइवा चालक को पकड़ा और वाहन को जब्त कर लिया. हादसे में बेटी और दामाद घायल है.
औरंगाबाद में आशा कार्यकर्ता की मौत:मृतका की पहचान झारखंड के डाल्टनगंज जिले के पथरा गांव निवासी शंभु प्रसाद श्रीवास्तव की 47 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में की गई है. अनीता कुटुंबा रेफरल अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत थी. मंगलवार को वह अपनी मां एवं पति के साथ एक ही बाइक पर ट्रिपल लोडिंग सवार होकर बैंक में अपना खाता खुलवाने जा रही थी. जैसे ही बाइक पीएनबी के पास पहुंची वैसे ही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और उसे रौंदते हुए आगे बढ़ गया.
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल: बताया जाता है कि अनिता देवी अपने मायके कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव में ही बच्चों के साथ रहती थी. अनिता देवी 4 बच्चों की मां थी. जिनमें 2 पुत्र और 2 पुत्री है. उसने छह माह पहले ही अपनी बड़ी बेटी प्रिया की शादी गया जिले के डोभी निवासी नितेश कुमार सिन्हा से की थी. अनिता की बेटी प्रिया ने बीपीएससी से शिक्षक की परीक्षा पास की थी और अपने पति के साथ सोमवार की शाम दधपा गांव आई थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
"मामले की जांच की जा रही है. हाइवा चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया गया. मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. वहीं घायल बेटी और दामाद का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है."- मो अमानुल्लाह खान,सदर एसडीपीओ