जयपुर. स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे "शुद्ध आहार-मिलावट पर वार" अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने विश्वकर्मा इलाके में घी के गोदाम पर छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया. टीम ने मौके पर करीब 9000 किलो नकली घी जब्त किया है. इस संबंध में सीएमएचओ प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि अभियान के तहत कार्रावाई की गई है. वीकेआई क्षेत्र में लगातार नकली घी सप्लाई किए जाने की सूचनाएं मिल रही थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए आज कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि गोदाम में चली छापामार कार्रवाई में मौके पर 15 किलो पैकिंग में विभिन्न ब्रांड के 598 टिन नकली घी बरामद किए गए हैं. लोटस कम्पनी के प्रतिनिधि ने इस तरह की पैकिंग को नकली बताया. दूसरी कम्पनियों के प्रतिनिधियों को भी बुलाकर जांच करवाई गई. जांच में घी नकली पाया गया. कार्रवाई में सैंपल लेकर करीब 9000 किलो नकली घी सीज किया गया है. उन्होंने कहा कि असली घी के नाम पर नकली घी बेचकर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा था.