नई दिल्ली:दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत को चिट्ठी लिखकर उनसे 5 सवाल पूछे हैं. उन्होंने अपनी चिट्ठी की शुरुआत में लिखा है, ''देश की मोदी सरकार, देश और देश की राजनीति को जिस दिशा में लेकर जा रही है, वो बहुत ही खतरनाक है, अगर ऐसे ही चलता रहा तो हमारा लोकतंत्र खत्म हो जाएगा और हमारा देश खत्म हो जाएगा".
अरविंद केजरीवाल ने मोहन भागवत से 5 सवाल पूछे हैं. उन्होंने कहा कि जिस कानून के तहत लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को 75 साल की उम्र में रिटायर किया गया, वो वह कानून मोदी जी पर लागू नहीं होगा? क्या कानून सबके लिए समान नहीं होना चाहिए.
केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में ये भी लिखा है कि पीएम मोदी ने ने जून 2023 में एक नेता पर 70 हजार रुपए के घोटाले का आरोप लगाया और बाद में उसी नेता के साथ मिलकर सरकार बना ली. उस नेता को जिसे कल तक भ्रष्टचारी कहते थे आज उसे उपमुख्यमंत्री बना दिया. क्या आपने या किसी RSS कार्यकर्ता ने ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी. सब देखकर आपको कष्ट नहीं होता?''
केजरीवाल ये भी लिखते हैं कि 'ED-CBI का इस्तेमाल करके सरकार गिरानी और बेईमानी से सत्ता हासिल करना क्या RSS को मंज़ूर है? आज हर भारतवासी के मन मे ये सवाल कौंध रहे.'' उन्होंने कहा कि तिरंगा आसमान में गर्व से लहराए, ये सुनिश्चित करना हम सब की जिम्मेदारी है.
अरविंद केजरीवाल की चिट्ठी
मोहन भागवत को लिखे पत्र में केजरीवाल ने पूछा है जिस तरह मोदी जी लालच देकर ईडी, सीबीआई को डरा धमकाकर नेताओं को जेल भेज रहे हैं, पार्टी को तोड़ रहे हैं, सरकार गिरा रहे हैं, क्या यह देश के लिए सही है? क्या आप नहीं मानते यह भारतीय जनतंत्र के लिए हानिकारक है? देश भर में सबसे भ्रष्टाचारी नेताओं को मोदी जी ने पार्टी में शामिल कर दिया, जिन नेताओं को कुछ दिन पहले मोदी जी ने खुद भ्रष्टाचारी बोला, जिन नेताओं को अमित शाह ने खुद भ्रष्टाचारी बोला, कुछ दिन के बाद उनको बीजेपी में शामिल करा दिया, मैं पूछना चाहता हूं क्या इस प्रकार की राजनीति से आप सहमत हो? क्या आपने कभी ऐसी बीजेपी की कल्पना की थी?