नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पूरी तरह से अवैध और गैरकानूनी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना किसी सैंशन (अनुमति) के अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था. यह गिरफ्तारी केवल आम आदमी पार्टी को कमजोर करने, दिल्ली सरकार को गिराने और अरविंद केजरीवाल की राजनीति को खत्म करने के उद्देश्य से की गई थी.
केजरीवाल की गिरफ्तारी केवल राजनीतिक चाल: संजय सिंह ने कहा कि जब देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री को प्रचंड बहुमत से निर्वाचित किया जाता है, तो उसे बगैर किसी कानूनी आधार के गिरफ्तार करना तानाशाही है. उन्होंने यह भी कहा कि यह गिरफ्तारी पूरी तरह से एक झूठे मामले पर आधारित थी. अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर जो झूठी बुनियाद रखी गई थी, वह केवल राजनीति की चाल थी.
AAP ने वादे से ज्यादा काम किया: संजय सिंह ने दिल्ली सरकार द्वारा किए गए महत्वपूर्ण कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने हमेशा वादे से ज्यादा काम किया है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने 2020 के दिल्ली चुनाव में कहा था कि अगर काम किया है तो वोट देना, अगर काम नहीं किया तो मत देना. दिल्ली की जनता ने फिर से उन्हें समर्थन दिया और पार्टी को 62 सीटों पर जीत दिलाई.