दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केंद्र सरकार दिल्ली वालों के काम रोकती है तो BJP सांसद ताली बजाते हैं: अरविंद केजरीवाल

दिल्ली सरकार की वित्त मंत्री आतिशी के बजट भाषण खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मीडिया के सामने आए, तो उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 4, 2024, 6:24 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 7:00 PM IST

नई दिल्ली: विधानसभा में राम राज्य बजट पेश करने के बाद प्रेस कांफ्रेंस के लिए जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आए तो उन्होंने दिल्ली सरकार प्रदत्त सुविधाओं, सेवाओं के बदले दिल्ली की जनता से लोकसभा चुनाव में वोट देने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली वालों ने भाजपा के सातों सांसद बना दिए, लेकिन इससे दिल्ली को क्या मिला? जब केंद्र सरकार दिल्ली वालों के काम रोकती है तो बीजेपी के सांसद ताली बजाते हैं.

''मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना'' से लाभांवित होने वाली महिलाओं के प्रश्न पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि अनुमान है कि करीब 45 से 50 लाख महिलाएं इस स्कीम से लाभांवित होंगी. अगर योजना को लागू होने में कोई अड़चन आती है, तो हम उससे लड़ेंगे और स्कीम को लागू कराएंगे. अभी तक हमने लड़-लड़ कर इतने काम कराए हैं, ये भी कराएंगे.

''दिल्लीवालों ने हमें 70 में से 62 और एक बार 70 में से 67 सीट दी, तभी दिल्ली में हमारी सरकार चल पाई. अगर 70 में से 40 सीट दे देते तो ये लोग हमारी सरकार गिरा देते. इसके लिए मैं दिल्लीवालों का शुक्रगुजार हूं. दिल्ली के लोग देख रहे हैं कि कैसे भाजपा के लोग, एलजी और केंद्र सरकार हर काम में टांग अड़ाते हैं. अभी मैं एलजी, भाजपा और केंद्र सरकार से अकेले लड़ रहा हूं. मैं दिल्लीवालों से अपील करता हूं कि अगर सातों सांसद इंडिया गठबंधन को दे देते हैं, तो मेरे सात हाथ बन जाएंगे. मुझे ताकत मिलेगी."

अरविंद केजरीवाल,मुख्यमंत्री, दिल्ली

सीएम केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली में भाजपा के सातों सांसद बना दिए, इससे दिल्लीवालों का क्या मिला? दिल्लीवालों को तो कुछ नहीं मिला. जब-जब ये लोग दिल्ली के काम रोकते हैं, भाजपा के सातों सांसद ताली बजाते हैं.

दिल्ली में सातों सीट जीतेंगे तो ताकत बढ़ेगी: केजरीवाल के कहा कि दिल्ली पंजाब को मिलाकर हमारे पास 25 से 30 सांसद हो जाएंगे. फिर किसी की हिम्मत नहीं है कि वो दिल्ली का काम रोक सके. "मैं दिल्ली के लोगों से यह ताकत मांग रहा हूं. जब आप लोग वोट डालने जाना तो केजरीवाल को मजबूत करने के लिए दिल्ली के बारे में सोचना. अगर आप मुझे ताकत देंगे तो आपका काम रोकने की किसी एलजी में हिम्मत नहीं होगी.

Last Updated : Mar 4, 2024, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details