नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को राजधानी की लचर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा हुई. इसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों ने भी अपनी बात रखी. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चर्चा के दौरान कहा कि दिल्ली की ऐसी हालत हो गई है कि आम लोग दहशत में हैं. इसके लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीधे तौर पर जिम्मेदार हैं. जितने गैंग आज है, इतने नाम उन्होंने पहले कभी नहीं सुने. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हंगामा मचा रखा है और वह साबरमती जेल में कैद है जो कि गुजरात के अंदर है. समझ नहीं आ रहा कि लॉरेंस बिश्नोई वहां से दिल्ली में किसके इशारे पर आतंक मचा रहा है.
अरविंद केजरीवाल ने चर्चा के दौरान मीडिया में आई खबरों का हवाला देते हुए कहा, दिल्ली के पॉश इलाके हों या कोई अन्य इलाका, आज हर मां अपने बच्चों के बारे में चिंतित रहती है. व्यापारी अपने कारोबार को लेकर असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. फिल्मों की तर्ज पर गैंगस्टर शूटआउट कर रहे हैं. लॉरेंस बिश्नोई को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है. दिल्ली में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इनमे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है. आखिर क्या वजह है कि उसे संरक्षित किया जा रहा है.
जनता को करने होंने उपाय: उन्होंने आगे कहा, आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली की जनता से जो वादा किया था सरकार बनने के बाद उसे पूरा किया गया. लेकिन,जनता ने इनको जनता ने इनको कानून व्यवस्था ठीक करने की जिम्मेदारी दी थी. दिल्ली की आधी जिम्मेदारी दिल्ली सरकार के पास है और आधी केंद्र सरकार के पास है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कंधों पर दिल्लीवालों को सुरक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी है, लेकिन वह इसमें पूरी तरह फेल साबित हुए हैं. दिल्ली की व्यवस्था और ज्यादा खराब होती जा रही है. अमित शाह जाग जाएं और कानून व्यवस्था पर नियंत्रण करें नहीं तो दिल्ली की जनता को कुछ उपाय करने होंगे.
लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी से जुड़ा मामला: उनके अलावा मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर कहा गृह मंत्री अमित शाह फेल साबित हुए हैं. यह दिल्ली के लाखों-करोड़ों लोगों की जिंदगी से जुड़ा मसला है. आज लोग डर के साए में जी रहे हैं. बीजेपी वाले इसमें लगे हैं कि केजरीवाल को चुनाव नहीं जीतने देना है. सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया को जेल से बाहर न आए इसी पर पूरा फोकस है. भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता के विधानसभा में दो बम विस्फोट की घटनाएं हुई हैं, उन्होंने क्या अमित शाह से पूछा कि ऐसा क्यों हो रहा है?