नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को प्राचीन हनुमान मंदिर पहुंचे और शीश नवाया. इस दौरान उनके साथ पत्नी सुनीता केजरीवाल, सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज और आप नेता मनीष सिसोदिया भी साथ रहे. अरविंद केजरीवाल करीब 12:15 बजे हनुमान मंदिर पहुंचे. इसेस पहले शुक्रवार को ही सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी, जिसके बाद शाम करीब 6:30 बजे वह तिहाड़ जेल से निकले. इसके बाद वह अपने सरकारी आवास और फिर पार्टी ऑफिस पहुंचे, जहां आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया.
हनुमान मंदिर जाने की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी. उन्होंने अपने X अकाउंट पर लिखा था, "दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया करने के लिए और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा." वह करीब 5 महीने बाद जेल से बाहर आए है, जिससे पार्टी के नेताओं में गजब का उत्साह देखा जा रहा है. इससे पहले भी देखा गया है कि सीएम अरविंद केजरीवाल कोई भी शुभ काम की शुरुआत करने से पहले कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में शीश नवाने जाते हैं.