नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के तिहाड़ जेल से बाहर आते ही सियासी बयार बदल गई है. केजरीवाल के बाहर आते ही आम आदमी पार्टी फिर से फॉर्म में नजर आ रही है. अरविंद केजरीवाल भी सभी प्रत्याशियों के प्रचार में दम खम लगा रहे हैं. सिर्फ दिल्ली ही नहीं पंजाब के प्रत्याशियों के लिए भी केजरीवाल जनता के बीच जायेंगे और वोट मांगेंगे.
बीते दिनों केजरीवाल जहां दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो और चुनाव प्रचार करते दिखे वहीं अब वो पहली बार पंजाब चुनाव प्रचार के लिए जाएंगे. अरविंद केजरीवाल 16 मई यानि गुरुवार को पंजाब दौरे पर होंगे और वो पंजाब में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे. केजरीवाल का कल अमृतसर में मेगा रोड शो होने जा रहा है. इस रोड शो के जरिए केजरीवाल पंजाब में अपने चुनावी संग्राम का आगाज़ करेंगे.
16 तारीख की शाम 6 बजे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ अमृतसर में रोड शो कर प्रत्याशियों के समर्थन में जनता से वोट की अपील करेंगे. पहली बार केजरीवाल पंजाब की जनता से जेल का जवाब वोट से देने की भी अपील करेंगे. ये अभियान दिल्ली में जोर-जोर से चल रहा है और पार्टी के अलग-अलग नेता लोकसभा क्षेत्र में जाकर यह कह रहे हैं कि जिस तरह आम आदमी पार्टी को कुचलने के लिए उनके नेताओं को जेल भेज दिया गया है. इस बार लोकसभा चुनाव में वह जेल का जवाब वोट देकर दें.