सदन में राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को हिंदुओं को लेकर दिए गए अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए.
हिंदुओं को लेकर राहुल गांधी के बयान पर बांसुरी स्वराज ने कहा- माफी मांगें; मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ी - Arvind kejriwal
Published : Jul 3, 2024, 9:49 AM IST
|Updated : Jul 3, 2024, 2:01 PM IST
राहुल गांधी के सदन में दिए गए हिंदुओं को लेकर बयान पर दिल्ली भाजपा प्रदर्शन कर रही है. उधर, दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की भी न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है. उन्हें कोर्ट के समक्ष पेश किया गया. उनकी न्यायिक हिरासत 25 जुलाई तक बढ़ा दी गई है. इसके अलावा, दिल्ली में मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, अगले दो दिन तेज बारिश के आसार हैं. बादल छाए रहेंगे. जानिए, दिल्ली की बड़ी खबरें...
LIVE FEED
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज बोलीं- हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर मांफी मांगें राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली भाजपा नेताओं का प्रदर्शन
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ दिल्ली भाजपा के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. इन्हें सदन में हिंदुओं के खिलाफ बयानबाजी पर आपत्ति है.
मनी लॉन्ड्रिंग केस में केजरीवाल की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी आज, खत्म हो रही न्यायिक हिरासत
दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल की न्यायिक हिरासत को 3 जुलाई तक बढ़ा दिया था. आज उनकी पेशी होनी है. 19 जून को केजरीवाल को तिहाड़ जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश किया गया था. अरविंद केजरीवाल के साथ इस मामले में आरोपी माने जाने वाले विनोद चौहान को भी पेश किया गया था. लोकसभा चुनाव 2024 के चलते सीएम केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत मिली थी. जिसके बाद उन्हें फिर जेल जाना पड़ा.
मनीष सिसोदिया की राऊज एवेन्यू कोर्ट में पेशी, 25 जुलाई तक बढ़ी हिरासत
मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली की अदालत ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत की अवधि तीन जुलाई तक के लिए बढ़ाई दी थी. आज उनकी पेशी हुई. इससे एक दिन पहले दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई द्वारा जांच किए जा रहे कथित आबकारी नीति घोटाले में आप नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 6 जुलाई तक बढ़ा दी थी. हाल ही में दिल्ली हाई कोर्ट ने भी इस मामले में मनीष सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था. जस्टिस स्वर्णकांत शर्मा की पीठ ने कहा था आवेदक भ्रष्टाचार के मामले में जमानत देने के लिए ट्रिपल टेस्ट और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के अन्तर्क जरूरी शर्तों को पूरा करने में विफल रहा.