नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री चुन ली गई है. दिल्ली सरकार में मंत्री और केजरीवाल के भरोसेमंद आतिशी का नाम नए सीएम के लिए ऐलान किया गया है. दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री आतिशी होंगी. 13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था.
आतिशी ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि "सबसे पहले मैं दिल्ली के मुख्यमंत्री और मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद करना चाहती हूं. जिन्होंने मुझे इतनी बड़ी ज़िम्मेदारी दी और मुझ में भरोसा दिखाया. ये सिर्फ आप में ही हो सकता है जहां फर्स्ट टाइम पॉलिटिशियन एक राज्य की मुख्यमंत्री बने. मैं एक सामान्य परिवार से आती हूं. अगर मैं किसी और पार्टी में होती तो शायद चुनाव की टिकट भी नहीं मिलती, जितना सुख आज मेरे मन में है उससे ज्यादा दुख भी मेरे मन में है क्योंकि केजरीवाल आज इस्तीफा दे रहे हैं. दिल्ली की 2 करोड़ जनता की तरफ से मैं जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और उसका नाम अरविंद केजरीवाल है. मेरे नेता को ये पद छोड़ना पड़ रहा है. इसलिए दुख हो रहा है. इसलिए ये कहना चाहती हूं कि मुझे बधाई ना दें. मुझे माला ना पहनाएं."
केजरीवाल ने चुना अग्निपरीक्षा का रास्ता:आतिशी ने कहा किअरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोप लगाए गए. उन्होंने ख़ुद के लिए अग्नि परीक्षा का रास्ता चुना. अरविंद केजरीवाल ने जो अग्निपरीक्षा का रास्ता चुना है वो ना सिर्फ़ पूरे देश में बल्कि पूरी दुनिया में एक मिसाल है. मैं और आज सभी दिल्ली वाले प्रण लेते हैं, जब तक अरविंद केजरीवाल दिल्ली के दोबारा सीएम चुनकर नहीं आते, बीजेपी का कोई भी षड्यंत्र कामयाब नहीं होने देंगे.