दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल केस में ईडी की चार्जशीट पर हो सकती है सुनवाई; पेड़ काटने के मामले में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी करेगी मौका मुआयना - DELHI NEWS LIVE TODAY

दिल्ली की बड़ी खबरें...लाइव अपडेट
दिल्ली की बड़ी खबरें...लाइव अपडेट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 9, 2024, 10:22 AM IST

Updated : Jul 9, 2024, 12:07 PM IST

दिल्ली की बड़ी खबरों में पेड़ काटने के मामले की जांच और केजरीवाल केस प्रमुख रूप से शामिल है. पेड़ काटने के मामले की जांच को लेकर गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी मौका मुआयना करेगी, तो वहीं दूसरी ओर केजरीवाल केस में ईडी द्वारा दाखिल चार्जशीट को लेकर अदालत सुनवाई कर सकती है. पढ़िए... इसके अलावा अन्य बड़ी खबरें

LIVE FEED

10:15 AM, 9 Jul 2024 (IST)

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने ऑर्गन ट्रांसप्लांट रैकेट पकड़ा, 7 गिरफ्तार, विदेश से जुड़े हैं तार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा उजागर किए गए अंग प्रत्यारोपण रैकेट के मामले में एक डॉक्टर सहित लगभग 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट में शामिल लोगों के संबंध बांग्लादेश में थे. वे प्रत्येक ट्रांसप्लांट के लिए 25-30 लाख रुपये लेते थे. डोनर और रिसीवर दोनों बांग्लादेश से थे. वे 2019 से ऑर्गन रैकेट चला रहे हैं. यह जानकारी दिल्ली पुलिस ने दी है.

9:27 AM, 9 Jul 2024 (IST)

केजरीवाल केस में ईडी की चार्जशीट को लेकर सुनवाई कर सकती है राऊज एवेन्यू कोर्ट

दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने के मामले पर राऊज एवेन्यू कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है. बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं. उनके खिलाफ ईडी ने तो आरोप लगाए ही हैं. सीबीआई ने भी शिकंजा कस दिया है.

9:27 AM, 9 Jul 2024 (IST)

पेड़ काटने के मामले में फैक्ट फाइंडिंग कमेटी आज करेगी मौका मुआयना

दिल्ली में डीडीए द्वारा छतरपुर इलाके में विकास कार्यों के चलते पेड़ काटने के मामले में दिल्ली सरकार द्वारा गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी आज जायजा लेने जाएगी. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पिछले दिनों बनाई थी यह कमेटी. इस कमेटी में आतिशी, सौरभ भारद्वाज और इमरान हुसैन दिल्ली सरकार के तीन मंत्री शामिल हैं.

Last Updated : Jul 9, 2024, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details