नई दिल्लीःदिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों 2025 को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के खिलाफ जब NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने जगह-जगह छह रेवाड़ी के बदले 12 रबड़ी डकार गए वाले पोस्टर लगाए तो इस मामले पर अरविंद केजरीवाल की तरफ से NDMC में शिकायत की गई है, वहीं से पूरे मामले पर कुलजीत चहल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रतिक्रिया दी है.
कुलजीत चहल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP), जो कभी ईमानदारी और परिवर्तन के वादे पर सत्ता में आई थी, अब भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और जन विश्वास के धोखाधड़ी का उदाहरण बन गई है. तथाकथित ‘आम आदमी पार्टी’ ने 6 मुफ्त उपहार देने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय 12 बड़े घोटाले दिए, जिससे दिल्ली की जनता मुश्किल में आ गई.
भ्रष्टाचार विरोधी पार्टी घोटाले वाली पार्टी बन गई: कुलजीत चहल ने कहा है कि वह जनता को 6 रेवड़ियां (या मुफ्त उपहार) देने का दिखावा कर रहे हैं, जबकि खुद उन्होंने 12 रबड़ी (या घोटाले) डकार ली. मैं इसे एक अभिनव अभियान के माध्यम से दिल्ली की जनता तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं - 6 रेवड़ियों का झांसा देकर, 12 रबड़ी गईं. एक समय भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रूसेड करने वाली पार्टी अब घोटालों, कुप्रबंधन और अक्षमता का प्रतीक बन गई है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, AAP ने दिल्ली के नागरिकों का विश्वास तोड़ा है, राजनीतिक तमाशा को प्रभावी शासन के बजाय प्राथमिकता दी है. AAP के सत्ता में आने का आधार था भ्रष्टाचारमुक्त सरकार और परिवर्तनकारी नीतियां थी, लेकिन आज, वास्तविकता एक आपदा से कम नहीं है. 1,300 करोड़ के क्लासरूम निर्माण घोटाले से लेकर 2,631 करोड़ के एक्साइज पॉलिसी घोटाले तक, AAP का रिकॉर्ड वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से भरा हुआ है.