नई दिल्ली:देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का 86 साल की उम्र में निधन हो गया. रतन टाटा के निधन की खबर सुनकर सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने टाटा परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अपने शोक संदेश में उन्हें देश का "रत्न" बताया. उन्होंने कहा है कि यह एक अपूरणीय क्षति है. उन्होंने रतन टाटा की आत्मा की शांति की प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि रतन टाटा वे थे जिन्होंने असंभव को संभव कर दिखाया.
वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है रतन टाटा जी के निधन की खबर सुनकर वे दुखी हैं. उन्होंने नैतिक नेतृत्व का उदाहरण प्रस्तुत किया है. उन्होंने हमेशा देश और उसके लोगों के कल्याण को सर्वोपरि रखा है. उनकी दयालुता, विनम्रता और बदलाव लाने के जुनून को हमेशा याद किया जाएगा.
आम आदमी पार्टी (आप) ने एक्स पर एक पोस्ट में उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी और लिखा, "ओम शांति. देश के प्रसिद्ध उद्योगपति रतन टाटा जी का निधन देश के लिए बहुत दुखद क्षण है. भगवान उन्हें श्री चरणों में स्थान दें"
रतन टाटा के निधन पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज का कहना है, ''ऐसे कम लोग होते हैं जिनका व्यापारिक साम्राज्य हो और जिनके बारे में लोग कहते हों कि वे मूल्यों वाले लोग हैं...रतन टाटा एक ऐसा नाम है जिसका लोग सम्मान करते हैं'' उनका निधन सभी के लिए दुखद है..."