बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अरविंद अकेला कल्लू और आस्था सिंह का सॉन्ग 'पगली हंसातिया' वायरल, लाखों में पहुंचे Views - Bhojpuri Song 2024 - BHOJPURI SONG 2024

Bhojpuri Song Pagali Hansatiya: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू अपने धमाकेदार गोनों की वजह से युवाओं के बीच सुर्खियों में बने रहते हैं. सिंगर ने अपना न्यू सॉन्ग 'पगली हंसातिया' रिलीज कर दिया है. जिसे दर्शकों से काफी प्यार मिल रहा है. यहां देखें वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 13, 2024, 1:30 PM IST

पटना: भोजपुरी गायक हर मौसम में अपने दर्शकों के लिए गाने रिलीज करते है, उनकी कोशिश रहती है कि वो ट्रेंड से जुड़े रहे. अरविंद अकेला कल्लू का नया भोजपुरी गाना 'पगली हंसातिया' ने भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया है. इस गाने को कल्लू ने प्यार होने के बाद एक लड़की की भावनाओं को ध्यान में रख कर गाया है. जिसमें वो मन ही मन में खुश होती रहती है और ना चाहते हुए भी उसके चेहरे पर मुस्कान दिखने लगती है.

मस्ती में नजर आए अरविंद अकेला कल्लू

सॉन्ग को मिले लाखों में व्यूज: इस गाने को कल्लू ने भोजपुरी की नई सुरों की मलिका शिवानी सिंह के साथ मिल कर गाया है. जो अब तक बेहद कम समय में एक से बढ़ कर एक हिट गाने दे चुकी हैं. इस गाने में आस्था सिंह का भी जलवा देखने को मिल रहा है. बता दें कि इस गाने में शिवानी और आस्था के साथ मिलकर कल्लू ने धमाल मचाया है. वहीं सॉन्ग तेजी से वायरल हो रहा है और लाखों में व्यूज मिले है.

लव स्टोरी पर बना है सॉन्ग: गाना 'पगली हंसातिया' के गीतकार आशुतोष तिवारी हैं. यह गाना भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय यूट्यूब चैनल सारेगामा हम भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. जिसके व्यूज का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. इस गाने को लेकर कल्लू ने कहा कि सारेगामा हम भोजपुरी के कॉन्सेप्ट के वो खुद कायल हैं. इस गाने में प्यार के शुरुआती फीलिंग की बात की गई है.

सॉन्ग 'पगली हंसातिया' हुआ वायरल

क्या कहते हैं सिंगर: कल्लू ने कहा कि प्रेमी जोड़ों को यह गाना बेहद पसंद आएगा. जब पहली नजर में किसी से किसी को प्यार होता है और वह प्यार धीरे-धीरे इतना गहरा हो जाता है कि बिना अपने प्रेमी को याद किए सब कुछ बेकार लगता है. शिवानी सिंह ने कहा कि गाना रूहानी एहसास कराने वाला है. युवा अवस्था में प्यार का एहसास अपने आप में अलग होता है. उसके बाद यह छुपाये नहीं छुपता. गाना कुछ इसी प्यारी सी फिलिंग की है.

पढ़ें-'देवरन प दया करा', भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू और शिवानी सिंह का नया होली गीत रिलीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details