छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बलौदाबाजार में ऑडिटोरियम और मनोविकास केंद्र का उद्घाटन, डिप्टी सीएम अरुण साव बोले विकसित हो रहा प्रदेश - ARUN SAO INAUGURATED AUDITORIUM

बलौदाबाजार में डिप्टी सीएम अरुण साव ने जिला ऑडिटोरियम और नवीन कृषि उपज मंडी में संचालित मनोविकास केंद्र का उद्घाटन किया.

ARUN SAO INAUGURATED AUDITORIUM
डिप्टी सीएम अरुण साव ने दी बलौदाबाजार को सौगात (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 7, 2025, 5:48 PM IST

बलौदाबाजार :छत्तीसगढ़के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने सोमवार को जिला मुख्यालय बलौदा बाजार में आयोजित एक भव्य समारोह में नवनिर्मित जिला ऑडिटोरियम और मनोविकास केंद्र का उद्घाटन किया. इस अवसर पर 21 करोड़ 29 लाख रुपए की लागत से 56 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया. उपमुख्यमंत्री ने इन विकास कार्यों को जिले के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया.

सत्यनारायण केशरवानी के नाम ऑडिटोरियम :इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने जिला ऑडिटोरियम का नाम बलौदाबाजार के पूर्व विधायक सत्यनारायण केशरवानी के नाम करने का प्रस्ताव भेजने के लिए सामान्य प्रशासन विभाग को निर्देशित किया. इस कदम से केशरवानी की सेवा और योगदान को सम्मानित किया जाएगा. इसके साथ ही नगरीय निकायों में विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ 85 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि देने की भी घोषणा की.ऑडिटोरियम का नाम पूर्व विधायक सत्यनारायण केसरवानी के नाम पर रखा गया, जो उनकी समर्पण और सेवा को सम्मानित करने का एक तरीका है. इस नामकरण से उनके योगदान को याद किया जाएगा और यह ऑडिटोरियम स्थानीय कला, संस्कृति और सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में मदद करेगा.

अरुण साव ने सीएम विष्णुदेव साय की तारीफ की (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

कितनी लागत से तैयार हुआ ऑडिटोरियम :जिला ऑडिटोरियम का निर्माण 636.72 लाख रुपए की लागत से किया गया था और इसमें 1000 सीटों की क्षमता है. हालांकि यह ऑडिटोरियम पिछले पांच साल से तैयार था, लेकिन उद्घाटन की प्रक्रिया में देरी के कारण इसका लाभ स्थानीय लोगों को नहीं मिल पा रहा था. अब उद्घाटन के बाद, यह ऑडिटोरियम सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बनेगा और क्षेत्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा. उद्घाटन के साथ-साथ 21.29 करोड़ रुपए की लागत से 56 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया गया. इन कार्यों में सड़क, जलापूर्ति, सीवेज, स्वास्थ्य, शिक्षा और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित योजनाएं शामिल हैं, जो क्षेत्र के विकास को एक नया आयाम देंगे.

56 विकास कार्यों का लोकार्पण (ETV BHARAT CHHATTISGARH)
विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण :कार्यक्रम में 21 करोड़ 29 लाख रुपए के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया. इसमें 2 करोड़ रुपये के 4 कार्यों का भूमिपूजन किया गया, जबकि 19 करोड़ 29 लाख रुपए के 52 कार्यों का लोकार्पण किया गया. इन कार्यों में सौंदर्यीकरण, जीर्णोद्धार, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे के सुधार शामिल हैं. इन विकास कार्यों से क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और स्थानीय विकास को गति मिलेगी.

'हम होंगे कामयाब' योजना के तहत रोजगार वितरण :इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने 'हम होंगे कामयाब' योजना के तहत 60 युवाओं को रोजगार पत्र वितरित किए. इसके अलावा, अंत्यवसायी विभाग 359 हितग्राहियों को 35 लाख 90 हजार रुपए की अनुदान सहायता राशि का चेक भी प्रदान किया गया. इस अवसर पर बिहान योजना के तहत 10 दीदियों को 'लखपति दीदी' सम्मान पत्र भी दिया गया, जो उनकी उत्कृष्ट कार्यों और उद्यमिता को सम्मानित करने के लिए था.

हमारी सरकार छत्तीसगढ़ को देश का अव्वल राज्य बनाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के कार्य तेजी से हो रहे हैं. हमारा उद्देश्य छत्तीसगढ़ को एक समृद्ध और अग्रणी राज्य बनाना है. छत्तीसगढ़ के लोग मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ रहे हैं और प्रदेश में खनिज एवं प्राकृतिक संसाधनों की प्रचुरता के कारण यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं- अरुण साव,डिप्टी सीएम




कार्यक्रम में जिन विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया गया, उनमें प्रमुख रूप से नगर पालिका परिषद बलौदाबाजार द्वारा सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार कार्य के लिए 2 करोड़ रुपए का भूमिपूजन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा रेट्रोफिटिंग योजना के तहत 7 करोड़ 37 लाख 88 हजार रुपए के 12 कार्यों का भूमिपूजन, लोक निर्माण विभाग द्वारा 6 करोड़ 36 लाख 72 हजार रुपए की लागत से जिला ऑडिटोरियम का निर्माण,समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से मनोविकास केंद्र का लोकार्पण शामिल है.

रायपुर समेत 5 निगमों में महिला बनेंगी महापौर, 54 नगरपालिका में 18 महिलाओं के लिए आरक्षित, जानिए अपने निगम में आरक्षण की तस्वीर

'कोरबा समेत पूरे प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद, कानून व्यवस्था ठप'-डॉ चरणदास महंत


वायुसेना में अग्निवीर बनने का मौका, इस तारीख से पहले करें आवेदन

ABOUT THE AUTHOR

...view details