राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजाखेड़ा में देश के दो शंकराचार्यों का आगमन, संतों के प्रवचन का आयोजन - संतों का स्वागत

गुरुवार देर शाम शंकराचार्य जगतगुरु स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत करने राजाखेड़ा पहुंचे.लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया.

संतों के प्रवचन का आयोजन
संतों के प्रवचन का आयोजन (फोटो ईटीवी भारत धौलपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 6, 2024, 8:23 AM IST

Updated : Dec 6, 2024, 8:31 AM IST

धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में इस सप्ताह ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन होने जा रहा है, जहां देश के दो प्रमुख शंकराचार्य मय संतों के निवास करेंगे. गुरुवार देर शाम को जगतगुरु स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज राजाखेड़ा पहुंचे. इससे पहले, उतंगन नदी पुल, जो राजाखेड़ा और उत्तर प्रदेश सीमा के बीच स्थित है, पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया.

नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात को जगतगुरु शंकराचार्य द्वारका शारदा और स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज राजाखेड़ा पहुंचे और वे रात्रि विश्राम के लिए जिला प्रमुख आवास पर ठहरेंगे. शुक्रवार को इन महापुरुषों का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें आम जनता को दर्शन का लाभ मिलेगा और प्रवचन का आयोजन होगा. इसी दिन, ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का भी राजाखेड़ा आगमन होगा. उनका प्रवास भी जिला प्रमुख आवास पर रहेगा, और शनिवार सुबह उनका प्रवचन प्रस्तावित है.

धार्मिक आयोजन (वीडियो ईटीवी भारत धौलपुर)

पढ़ें: राजस्थानी भाषा को मिल सकती है मान्यता ! शिक्षा मंत्री की पहल पर मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र

राजाखेड़ा क्षेत्रवासियों के लिए यह एक विशेष अवसर है, क्योंकि देश के प्रमुख शंकराचार्य और संतों का इस कस्बे में आगमन हुआ है. पालिका अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि यह क्षेत्र का सौभाग्य है कि इतने महान संतों के दर्शन और प्रवचन का अवसर मिल रहा है, जिससे आम जनता पुण्य लाभ प्राप्त करेगी.

Last Updated : Dec 6, 2024, 8:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details