धौलपुर. जिले के राजाखेड़ा कस्बे में इस सप्ताह ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन होने जा रहा है, जहां देश के दो प्रमुख शंकराचार्य मय संतों के निवास करेंगे. गुरुवार देर शाम को जगतगुरु स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज राजाखेड़ा पहुंचे. इससे पहले, उतंगन नदी पुल, जो राजाखेड़ा और उत्तर प्रदेश सीमा के बीच स्थित है, पर नगर पालिका अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जादौन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया.
नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार रात को जगतगुरु शंकराचार्य द्वारका शारदा और स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज राजाखेड़ा पहुंचे और वे रात्रि विश्राम के लिए जिला प्रमुख आवास पर ठहरेंगे. शुक्रवार को इन महापुरुषों का कार्यक्रम शुरू होगा, जिसमें आम जनता को दर्शन का लाभ मिलेगा और प्रवचन का आयोजन होगा. इसी दिन, ज्योतिर्मठ पीठ के जगतगुरु स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज का भी राजाखेड़ा आगमन होगा. उनका प्रवास भी जिला प्रमुख आवास पर रहेगा, और शनिवार सुबह उनका प्रवचन प्रस्तावित है.