राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसीबी ट्रैप के बाद जेडीसी मंजू राजपाल ने आरोपी 7 कार्मिकों को किया निलंबित - 7 JDA Officials Suspended - 7 JDA OFFICIALS SUSPENDED

BRIBE CASE IN JDA जेडीए में घूसखोरी के मामले में गिरफ्तार सभी 7 कार्मिकों को जेडीसी मंजू राजपाल ने निलंबित कर दिया है. शुक्रवार को जेडीए के जोन 9 में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए तहसीलदार, पटवारी सहित 7 लोगों को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया था.

BRIBE CASE IN JDA
BRIBE CASE IN JDA (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 24, 2024, 11:58 AM IST

जयपुर.भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को जेडीए के जोन 9 में कार्रवाई करते हुए तहसीलदार, जेईएन, पटवारी सहित 7 लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया. इन सातों कार्मिकों को जेडीए प्रशासन की ओर से भी सजा दी गई है. जेडीसी मंजू राजपाल ने आरोपी कार्मिकों को निलंबित कर दिया है. साथ ही जोन उपायुक्त गुलाबचंद को मामले में जिम्मेदार मानते हुए निलंबित किया है.

एसीबी की जयपुर नगर तृतीय इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी जमीन 90 ए में रूपांतरण करवाने के एवज में जयपुर विकास प्राधिकरण जोन 9 के तहसीलदार लक्ष्मीकांत गुप्ता एक लाख रुपए, गिरदावर रुकमणि एक लाख रुपए, गिरदावर रविकांत शर्मा, जेईएन खेमराज मीणा, 40 हजार रुपए, पटवारी श्रीराम शर्मा पटवारी 20 हजार रुपए, गिरदावर विमला मीणा और उसके पति दलाल महेश चंद मीणा के माध्यम से 13 लाख रुपए रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है. एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन कराकर जोन 9 की टीम को ट्रैप करने की कार्रवाई की.

पढ़ें: एसीबी को देख कपड़ों में और अलमारी के पीछे छुपाए घूस के पैसे, तहसीलदार, पटवारी सहित 7 गिरफ्तार, डेढ़ लाख बरामद

जेडीए ने की निलबंन की कार्रवाई : इस कार्रवाई के बाद जेडीए प्रशासन ने भी आरोपियों पर एक्शन लिया. जेडीए की ओर से जारी आदेश के अनुसार प्रति नियुक्ति पर लगे नायब तहसीलदार लक्ष्मी कांत गुप्ता, पटवारी श्रीराम शर्मा, कनिष्ठ अभियंता खेमराम मीणा, प्रतिनियुक्ति पर लगे भू अभिलेख निरीक्षक रविकांत शर्मा, भू अभिलेख निरीक्षक रूक्मणी कुमारी और पटवारी विमला मीणा को किया निलंबित कर दिया गया है. इनके अलावा उपायुक्त गुलाबचंद को भी जिम्मेदार मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है. निलंबन काल के दौरान निलंबित किए गए कर्मचारी-अधिकारी अपने पैतृक विभाग में उपस्थिति देंगे.

उपायुक्तों के बदले गए जोन :वहीं अब जोन 9 की जिम्मेदारी देवयानी को दी है. जोन 3, 7 के अलावा पृथ्वीराज नगर उत्तर के दोनों जोन में कोई बदलाव नहीं किया गया. जबकि सुनील शर्मा को जोन 2 और 6, रेनू सैनी को जोन 1, 4 और 12, सुमन देवी को जोन 5 और 8, निहारिका शर्मा को जोन 10 और 11, दीपक खटाना को जोन 14 और पीआरएन-दक्षिण प्रथम और द्वितीय की दी जिम्मेदारी सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details