झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बोकारो पुलिस के शिकंजे में आया शातिरः खुद को अर्धसैनिक बल का जवान बताकर करता था ठगी, नकली वर्दी और पिस्टल बरामद - नकली पुलिस बनकर ठगी

Criminal arrested in Bokaro. बोकारो पुलिस द्वारा एक अपराधी गिरफ्तार किया गया है. सेक्टर 12 थाना की पुलिस ने नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले शातिर शख्स को शिकंजे में लिया है. इसकी गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के वर्धमान से हुई है.

arrested criminal who cheated by posing as fake police in Bokaro
बोकारो पुलिस ने नकली पुलिस बनकर ठगी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 19, 2024, 4:53 PM IST

बोकारो पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार किया, जानकारी देते सिटी डीएसपी

बोकारोः एक फर्जी अर्धसैनिक बल का जवान पश्चिम बंगाल के वर्धमान से गिरफ्तार किया गया है. इस नकली जवान का नाम राजेश रंजन झा है जो मूलतः बिहार के बांका जिला के बौंसी का रहने वाला है. बोकारो के सेक्टर 12 थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेश रंजन झा को शिकंजे में लिया है.

इस कार्रवाई को लेकर सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि गिरफ्तार राजेश रंजन झा खुद को अर्धसैनिक बल के अधिकारी का बॉडीगार्ड बताता था. इसके बाद अपना ट्रांसफर होने के बाद सामान को बेचने के नाम पर लोगों से रकम लेकर फरार हो जाता था. पूछताछ में उसने बताया कि वह एक माह में लगभग तीन बार इस प्रकार की घटना को अंजाम देता था. आरोपी राजेश रंजन 28 जनवरी 2024 को बारी कोऑपरेटिव में सब्जी विक्रेता अरुण प्रसाद से अपने घर का सामान बीस हजार में देने के नाम पर रकम लेकर भाग गया था.

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि वो अलग-अलग स्थान पर जाकर अपने आपको सीआईएसएफ समेत अन्य अर्धसैनिक बल के अधिकारी का बॉडी गार्ड बताकर अपना सामान बेचने की बात लोगों से करता था. इसके बाद औने-पौने दाम में सामान देने की बात कहकर पैसा लेता था और फिर फरार हो जाता था. इस वारदात को अंजाम देने के लिए वो वर्दी में ही रहता था और भाड़े की कार का इस्तेमाल करता था.

सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने बताया कि इसी मामले में अनुसंधान के क्रम में सेक्टर 12 थाना पुलिस को यह कामयाबी मिली है. उन्होंने बताया कि इसके पास से पुलिस की वर्दी सीआईएसफ, सीआरपीएफ की टोपी, जवान के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली लाल रंग की बेल्ट, 18 सौ रुपए नकद, दो कीपैड मोबाइल भी बरामद किया है. पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो भागने में रहे सफल

इसे भी पढ़ें- वीडियो कॉल पर सोने के बिस्कुट का लालच, फिर आपराधिक गिरोह देता था लूट की घटना को अंजाम

इसे भी पढ़ें- जामताड़ा में चार साइबर अपराधी गिरफ्तार, फर्जी अधिकारी बन लोगों को लगाते थे चूना

ABOUT THE AUTHOR

...view details