दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बकरीद 2024: नगर निगम ने गाजीपुर स्लॉटर हाउस में की तीन दिन के लिए कुर्बानी की व्यवस्था - eid ul adha 2024

Eid ul adha 2024: बकरीद 2024 के मद्देजनर दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित गाजीपुर स्लॉटर हाउस कुर्बानी की व्यवस्था की गई है. यहां वह लोग कुर्बानी कर पाएंगे, जिनके पास इसके लिए जगह नहीं है.

इरशाद कुरैशी, दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन
इरशाद कुरैशी, दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jun 16, 2024, 8:09 PM IST

Updated : Jun 16, 2024, 9:18 PM IST

नई दिल्ली:ईद उल अजहा (बकरीद) में कुर्बानी की परंपरा है. अगर आप दिल्ली में रहते हैं और कुर्बानी के लिए आप के पास जगह नहीं है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. कुर्बानी प्रक्रिया से किसी को दिक्कत न हो और साफ सफाई का ध्यान रखा जाए, इसके लिए दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित गाजीपुर स्लॉटर हाउस में कुर्बानी की व्यवस्था की गई है.

दिल्ली मीट मर्चेंट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी इरशाद कुरैशी ने बताया ईद अल-आधा के मद्देनजर गाजीपुर स्लॉटर हाउस में सोमवार ईद उल अज़हा से तीन दिनों तक के लिए कुर्बानी की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा की गाजीपुर स्लॉटर हाउस में सोमवार सुबह से लेकर शाम चार बजे तक स्लॉटर हाउस में कुर्बानी की जा सकती है.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में ईद उल अजहा को लेकर सजा बकरे का बाजार, जानें कहां मिलेगा सस्ता बकरा

इरशाद कुरैशी ने कहा कि लोगों को सार्वजनिक जगहों में कुर्बानी नहीं करनी चाहिए, न ही कुर्बानी के अवशेषों को भी इधर-उधर नहीं फेंकना चाहिए. उसे पॉलिथीन में जमा कर कूड़ा घर में डालना चाहिए. कुर्बानी से किसी को दिक्कत न हो इसका विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए. खासतौर से गैर मुस्लिम इलाकों में इसका विशेष ध्यान रखने की जरूरत है. आपको बता दें की भारत में सोमवार को ईद अल-अजहा मनाया जाएगा. इसमें जानवरों की कुर्बानी दी जाती है. इसे लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाके में बकरों का बाजार लग चुका है और लोग बकरे की खरीदारी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें-कुर्बानी के दौरान जानवर की वीडियो ना बनाएं, नमाज मस्जिद में ही अदा करें: गाजियाबाद शहर इमाम

Last Updated : Jun 16, 2024, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details