उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड: ऋषिकेश-बदरीनाथ NH पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, डिवाइडर तोड़ते हुए टीले पर अटका - ARMY VEHICLE ACCIDENT

हादसा चमोली जिले में हुआ. सेना का वाहन जवानों को लेकर ज्योतिर्मठ से रायवाला जा रहा था. तभी बीच रास्ते में हादसा हो गया.

Etv Bharat
चमोली में सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त (PHOTO- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 12:27 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 1:33 PM IST

चमोली: उत्तराखंड के चमोली जिले में सात सितंबर शनिवार सुबह को बड़ा हादसा हो गया. ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाईवे पर सेना का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सेना के कई जवानों को हल्की चोटें आई हैं.

बताया जा रहा है कि चमोली जिले में ही बिहरी के पास सेना का वाहन बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए एक टीले पर खड़ा हो गया. इस हादसे में सेना का एक जवान घायल हो गया. बताया जा रहा है कि वाहन का स्टेयरिंग लॉक हो गया था. इसी वजह से वाहन मोड़ काटने के बजाय सीधे आगे निकल गया. हादसे के वक्त वाहन में सेना के अधिकारी समेत 21 जवान सवारे थे. घायल जवान को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक सभी जवान चमोली जिले के ज्योतिर्मठ (पुराना नाम जोशीमठ) से देहरादून जिले के रायवाला जा रहे थे. बस में सवार जवान अवकाश पर जा रहे थे. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी.

बता दें कि तीन दिन पहले ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर पौड़ी गढ़वाल जिले के श्रीनगर में एक ट्रक भी रात को अलकनंदा नदी में गिर गया था. इस हादसे में ड्राइवर समेत दो अलकनंदा नदी में लापता हो गए थे, जिनका अभीतक कुछ पता नहीं चल पाया है.

पढ़ें---

Last Updated : Dec 7, 2024, 1:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details