उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

छुट्टी पर घर आया सेना का जवान गदेरे में डूबा, स्थानीय लोगों की नहीं मानी बात, हो गई अनहोनी - ARMY SOLDIER DROWNED drain - ARMY SOLDIER DROWNED DRAIN

Army Soldier Drowned Gedera हल्द्वानी में छुट्टी पर घर आया सेना का जवान साथियों के साथ नहाने समय गदेरे में बह गया. जिसकी तलाश में राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ और फायर टीम अभियान चलाए हुई है. लेकिन अभी तक उन्हें सफलता नहीं मिली है.

Army jawan drowned in drain
गदेरे में डूबा सेना का जवान (फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 10, 2024, 11:47 AM IST

हल्द्वानी:छुट्टी पर घर आए कुमाऊं रेजीमेंट के एक जवान नहाने के दौरान गदेरे में डूब गया. बताया जा रहा कि हल्द्वानी देवलचौड़ निवासी हिमांशु देफौटियासेना सेना में है और छुट्टी पर घर आया हुआ था. वो हल्द्वानी निवासी कुछ सेना के साथियों के साथ धारी विकासखंड के पदमपुरी मार्ग पर सड़क से नीचे बमेटा गांव के पुल के गदेरे में नहा रहे थे. इस दौरान वह डूब गया और उसे डूबता देख अन्य साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की. लेकिन वो आंखों से ओझल हो गया. जिसके साथियों ने जिला प्रशासन और पुलिस को घटना की सूचना दी.

सूचना पर धानाचूली पुलिस, राजस्व पुलिस, एसडीआरएफ और फायर की टीम मौके पर पहुंच, तलाश तेज की. लेकिन उसका पता नहीं चल पाया. एसडीआरएफ ने गदेरे में डूबे सेना के जवान को खोजने के लिए सर्च अभियान चलाया है, वहीं अंधेरे होने से उसका पता नहीं चल पाया.धारी एसडीएम केएन गोस्वामी ने बताया कि विनोद सिंह पुत्र देवेंद्र सिंह निवासी देवलचौड़ हल्द्वानी ने जिला प्रशासन को घटना सूचना दी थी.उन्होंने बताया था कि वह अपने दोस्त हिमांशु देफौटिया पुत्र पुष्कर देफौटिया, निवासी बागेश्वर हाल निवासी कुसुमेखेड़ा हल्द्वानी, प्रदीप नेगी पुत्र नंदन सिंह निवासी सोमेश्वर अल्मोड़ा, आकाश बिष्ट पुत्र लाल सिंह निवासी शेरपुर देहरादून, चंदन सिंह निवासी मानपुर वेस्ट हल्द्वानी के साथ गदेरे में नहा रहे थे.

तभी अचानक नहाते समय हिमांशु देफौटिया पानी में डूबने लगा, उसे बचाने के लिए सभी लोग लगे रहे.लेकिन बहाव अधिक होने से हिमांशु का पता नहीं लग पाया. विनोद ने बताया कि वह और उसके सभी साथी 9 कुमाऊं रेजीमेंट की यूनिट में तैनात हैं.घटना के बाद पुलिस ने युवक के परिजनों को सूचना दे दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि गदेरे में नहा रहे सभी युवकों से स्थानीय लोगों ने नहाने से मना किया था. लेकिन हिमांशु नहीं माना और वह नहाते समय डूब गया.स्थानीय लोगों ने कहा कि गदेरे और नदी में नहाते समय पूर्व में भी लोगों की मौत हो चुकी है.

पढ़ें-बकरी चुगा रही किशोरी का पैर फिसले से गौला नदी में बही, खोजबीन तेज

ABOUT THE AUTHOR

...view details