पेंड्रा/मरवाही: पेंड्रा के झाबर गांव में रहने वाले सेना के जवान पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का गंभीर आरोप लगा है. पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा पीड़ित परिवार को दिया है. मरवाही में तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए जंगल गई युवती के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म किया. पीड़िता को आरोपी ने धमकी दी कि अगर वो किसी से घटना के बारे में जिक्र करेगी तो उसे जान से मार डालेगा.
सेना के जवान पर गंभीर आरोप:पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक युवती को सेना के जवान ने पहले शादी का झांसा दिया फिर उसका शोषण किया. पीड़ित युवती ने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक शादी से मुकर गया. घटना के बाद पीड़ित युवती जबरन युवक के घर में आकर रहने लगी. युवक के घर वालों का आरोप है कि युवती के परिजनों ने उनके घर में आकर न सिर्फ हंगामा किया बल्कि मारपीट भी की. पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.