उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सीईई परीक्षा मेरिट वाले अभ्यर्थियों की सेना में भर्ती, बनबसा जाने से पहले जान लें पूरी प्रक्रिया - ARMY RECRUITMENT RALLY

चंपावत जिले के बनबसा में 28 से 6 दिसंबर तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा.

Etv Bharat
आर्मी भर्ती रैली. (फाइल फोटो) (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Nov 26, 2024, 3:37 PM IST

खटीमा: भारतीय थल सेना (Indian Army) में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पिथौरागढ़ के बाद अब चंपावत जिले के बनबसा में 28 से 6 दिसंबर तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. बनबसा में होने वाली आर्मी भर्ती रैली में यूपी और उत्तराखंड के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे.

यह सेना भर्ती ओपन न होकर सेना द्वारा आयोजित ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल करने वाले अभ्यर्थी के लिए ही आयोजित की जा रही है. ये भर्ती धार्मिक शिक्षक, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) आदि पदों के लिए आयोजित की जा रही है.

सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह भर्ती उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के युवाओं के लिए आयोजित की गई है. बनबसा सैन्य परिसर में 28 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर की भर्ती प्रक्रिया होगी. ये मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ के अंदर आने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए है. जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल की है, वही अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे.

इसके अलावा कुमाऊं मंडल के दो जिलों (पिथौरागढ़ और चंपावत) की एक दिसंबर से 6 दिसंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) के ऑनलाइन सीईई परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जायेगा.

सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे ने बताया कि बनबसा सैन्य क्षेत्र में धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिले, पिथौरागढ़ और चंपावत जिलों के अग्निवीर अभ्यर्थियों के लिए दौड़, शारीरिक फिटनेस और दस्तावेजों की जांच होगी.

साथ ही कर्नल मेलगे ने बताया कि भर्ती में प्रतिदिन 1000 से 1500 अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेंगे. जिसको लेकर बनबसा सैन्य परिसर में सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. सेना भर्ती कार्यालय पिथौरागढ़ से मिली जानकारी के अनुसार पूरी भर्ती में कुल 3000 से 3500 ऑनलाइन सीईई शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों की दौड़ की जा रही है. सेना भर्ती के लिए 10वीं की अंक तालिका, 12वीं की अंक तालिका, मूल निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, एनसीसी प्रमाण पत्र, रिलेशन प्रमाण पत्र, राज्य और राष्ट्रीय खेल प्रमाण पत्र, अविवाहित प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण-पत्र, गजट प्रमाण-पत्र, शपथ-पत्र, और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना अनिवार्य होगा.

साथ ही उन्होंने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को बल्क मैसेज द्वारा जानकारी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पे भेज दी गयी है. उन्होंने बताया कि सेना भर्ती हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने उप जिला मजिस्ट्रेट टनकपुर व चंपावत को नोडल अधिकारी नामित करते हुए भर्ती स्थल का संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश देते हुए भर्ती रैली के दौरान अतिरिक्त राज्य परिवहन की बसें, पेयजल के लिए वॉटर टैंकर की व्यवस्था, सफाई कर्मियों की व्यवस्था, एंबुलेंस, बिजली और मेडिकल टीम को उपस्थित कराने के निर्देश दिए गए है.

पढ़ें---

ABOUT THE AUTHOR

...view details