खटीमा: भारतीय थल सेना (Indian Army) में जाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. पिथौरागढ़ के बाद अब चंपावत जिले के बनबसा में 28 से 6 दिसंबर तक आर्मी भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा. बनबसा में होने वाली आर्मी भर्ती रैली में यूपी और उत्तराखंड के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे.
यह सेना भर्ती ओपन न होकर सेना द्वारा आयोजित ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल करने वाले अभ्यर्थी के लिए ही आयोजित की जा रही है. ये भर्ती धार्मिक शिक्षक, अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) आदि पदों के लिए आयोजित की जा रही है.
सेना भर्ती निदेशक कर्नल राहुल मेलगे की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार यह भर्ती उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के युवाओं के लिए आयोजित की गई है. बनबसा सैन्य परिसर में 28 नवंबर से 30 नवंबर 2024 तक धार्मिक शिक्षक (केंद्रीय श्रेणी) जूनियर कमीशन अफसर की भर्ती प्रक्रिया होगी. ये मुख्यालय भर्ती क्षेत्र लखनऊ के अंदर आने वाले उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के सभी जिलों के लिए है. जिन अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन सीईई परीक्षा की मेरिट सूची में जगह हासिल की है, वही अभ्यर्थी इस भर्ती में हिस्सा ले सकेंगे.
इसके अलावा कुमाऊं मंडल के दो जिलों (पिथौरागढ़ और चंपावत) की एक दिसंबर से 6 दिसंबर तक अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर कार्यालय सहायक, अग्निवीर तकनीकी और अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं) के ऑनलाइन सीईई परीक्षा में मेरिट सूची में जगह बनाने वाले अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया को भी अंजाम दिया जायेगा.