झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में बंपर वैकेंसी, भारतीय सेना में जाने का मौका, जानिए कब से कब तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया - Army recruitment In Jharkhand - ARMY RECRUITMENT IN JHARKHAND

Army Recruitment Process.रांची में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. इसको लेकर रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार और राजेश्वर आलोक ने सेना के अधिकारियों के साथ बैठक की गई.

army-recruitment-process-will-start-in-jharkhand-from-july-27
सेना भर्ती रैली को लेकर बैठक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 27, 2024, 9:00 PM IST

रांची: झारखंड सरकार आर्मी में जाने वालों के लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आई है. झारखंड में सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन प्रक्रिया वर्ष 2024-25 के लिए सेना भर्ती रैली अगस्त 2024 तक जारी रहेगा. इसको लेकर रांची एसडीओ उत्कर्ष कुमार और एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर आलोक ने आर्मी रिक्रूटिंग के कर्नल विकास भोला के साथ बैठक की.

इस दौरान आर्मी रिक्रूटिंग के कर्नल विकास भोला ने कहा कि जिला के युवाओं को सेना में ज्यादा से ज्यादा शामिल करना उनका लक्ष्य है. युवा सेना में भर्ती होकर अपना भविष्य बनाएं, यही भारत सरकार की प्राथमिकता है. कर्नल विकास भोला ने कहा कि जो युवा इस रैली में भाग लेंगे, उन्हें मौलिक सुविधा एवं अन्य सभी व्यवस्था रैली स्तर पर कराए जाएंगे.

बैठक में मौजूद आर्मी के अधिकारी ने जिला प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि रैली के दौरान विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, रैली ग्राउंड में भर्ती स्थल की चौतरफा सुरक्षा, रैली स्थल ग्राउंड में सीजीआई सीट बेरिकेडेड क्षेत्र का खास ध्यान रखा जाए. इसके अलावा रैली ग्राउंड, 1.6 किलोमीटर रन एरिया और निर्धारित विश्राम गृह के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, मेडिकल कवर, एम्बुलेंस-मेडिकल टीम की तैनाती की भी उच्च व्यवस्था होनी चाहिए.

उन्होंने बताया कि यह रैली 27 जुलाई से 10 अगस्त 2024 तक हर सुबह 4:00 बजे से आयोजित की जाएगी. बैठक में मौजूद रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने कहा कि सेना की बहाली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को दलालों से दूर रहने की आवश्यकता है. यदि कोई दलाल अभ्यर्थियों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं तो जिला प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त होने की जरूरत है. इस दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर राजेश्वर आलोक ने सैन्य अधिकारियों को आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन यह सुनिश्चित करने का पूरा प्रयास करेगा कि सेना भर्ती के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी जेबीकेएसएस, जयराम बोले- स्थानीय नीति के लिए जिलों के विविधता का रखा जाना चाहिए ख्याल

ये भी पढ़ें:केंद्रीय कारा में बंद दुष्कर्म के आरोपी की संदिग्ध मौत, कारा प्रबंधन ने कहा- दिल का दौरा पड़ने से गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details